राजनीति

Pune Bridge Collapse: जर्जर हालत में पुल! तेज बहाव में बहे लोग

Pune Bridge Collapse: महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तहसील के कुंडमाला गांव के पास आज दोपहर 3:30 बजे दुखद हादसा हुआ है। दरअसल, रविवार को छुट्टी मनाने आए लोगों के लिए दिन एक भयानक यादगार बनकर रह गया। दोपहर करीब 3:30 बजे इंद्रायणी नदी पर बना पल रह गया। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक 38 लोग लापता हो गए हैं।

विधायक सुनील शेलके ने किया बड़ा दावा

इस हादसे को लेकर विधायक सुनील शेलके (Pune Bridge Collapse News) ने पहले दावा किया था कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुणे जॉन-2 के डीसीपी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। एनडीआरएफ की टीमों ने छह लोगों का रेस्क्यू किया है। ऐसा कहां जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब कई लोग नदी के तेज-बहाव को देखने के लिए खड़े थे।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हुई मौत! परिजनों ने लगाए आरोप

वीकेंड बनाने जाते हैं लोग (Pune Bridge Collapse)

पुणे से कुंडमाला की दूरी 30 किलोमीटर (Pune Bridge Collapse Death Toll) है। यह जगह मुंबई के रास्ते में एक्सप्रेसवे में एंट्री करने से पहले स्थित है। वीकेंड पर यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

पुल की हालत थी खराब

शुरुआत की जानकारी के अनुसार पुल पहले से ही बहुत खराब स्थिति में था। हादसे के दौरान पुल पर क्षमता से ज्यादा लोग मौजूद थे। लोग टू व्हीलर और मोटरसाइकिल पुल से ले जा रहे थे। इसी वजह से पुल वजन नहीं सहन कर सका।

यह भी पढ़ें: Kainchi Dham: सुबह चार बजे से लाइन में लगे भक्त! अभी भी लगी

गुजरात में भी हुआ था ऐसा हादसा (Indrayani Bridge Collapse)

इससे पहले गुजरात में 30 अक्टूबर 2022 को एक सस्पेंशन ब्रिज गिर गया था। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हुई थी। ठीक पुणे की तरह इस ब्रिज की क्षमता भी 100 लोगों की थी लेकिन रविवार को छुट्टी होने की वजह से इस पर करीब 500 लोग जमा हो गए थे। क्षमता से ज्यादा लोगों का होना ही पुल देने का कारण बना था। ब्रिज टूटने (pune latest news) से जहां लोग गिरे वहां 15 फीट तक पानी था। कुछ लोग तैर कर किनारे आ गए थे लेकिन बाकियों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *