Radhika Murder Case: जब बेटी को लगी गोली, तब कहां थी राधिका की मां?
Radhika Murder Case: गुरुग्राम के सुशांत लोक में हरियाणा की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसी अनजान व्यक्ति ने नहीं बल्कि राधिका के पिता ने ही उसकी हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह राधिका किचन में खाना बना रही थी। तभी पीछे से आकर पिता ने रिवाल्वर से राधिका पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें से तीन गोलियां राधिका की पीठ पर लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेटी की सफलता नहीं हुई सहन (radhika murder case)

राधिका यादव के पिता दीपक को उसकी बेटी की सफलता सहन नहीं हुई। दीपक (radhika yadav murder case news) ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पिता का कहना है कि उन्हें बेटी का टेनिस खेलना पसंद नहीं था। उन्होंने इस बारे में राधिका को समझने की कोशिश की थी। लेकिन, वह नहीं मानी इसलिए गुस्से में आकर उन्होंने राधिका को मार डाला। दीपक ने यह भी बताया कि बाहर लोग उसे ताना देते थे कि तू बेटी की कमाई खाने वाला बाप है। इन सब बातों से दीपक बहुत परेशान रहता था।
यह भी पढ़ें:
टेनिस अकैडमी बनी हत्या की वजह

राधिका ने टेनिस अकादमी खोली थी। जिस बात को लेकर 15 दिनों से बाप-बेटी के बीच काफी झगड़ा चल रहा था। दीपक चाहता था कि उसकी बेटी टेनिस खेलना बंद कर दे और अकादमी भी। लेकिन राधिका ने अपने पिता की बात से साफ इनकार कर दिया था। बीते दिन बृहस्पतिवार की सुबह दोनों के बीच फिर से बहस हुई। इसके बाद पिता ने बेटी को गोलियों से छलनी कर दिया।
कहां थी राधिका की मां? (Radhika Murder Case)

सभी के मन में सवाल है कि जिस दौरान यह घटना हुई तब घर के अन्य लोग कहां थे। सभी के मन में एक बात है कि राधिका की मां कहां थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त राधिका की मां घर (radhika yadav murder case latest update) पर ही मौजूद थी और अपने कमरे में आराम कर रही थी। लेकिन, राधिका की मां ने हत्या को लेकर पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Sawan Vrat Tips: सावन का व्रत रखते समय भूल कर भी ना करें पांच काम
बृहस्पतिवार को था मां का जन्मदिन
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राधिका की मां ने कहा है कि- “मुझे बुखार था और मैं कमरे में थी। मुझे हत्या के बारे में कुछ भी नहीं पता है और मैं खुद इस बात से हैरान हूं कि आखिर मेरे पति ने ही राधिका को क्यों मार डाला।” अभी तक इतनी जानकारी सामने आई है की घटना के वक्त घर पर राधिका, उसके पिता दीपक यादव और मां मंजू यादव ही मौजूद थे। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि घर में राधिका के चाचा भी थे। जो इस घटना के बाद उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए। बृहस्पतिवार को राधिका की मां का जन्मदिन था और तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए राधिका उनके लिए खाना बना रही थी।
ऑफिस में था राधिका का भाई (radhika tennis player)
राधिका का भाई प्रॉपर्टी डीलर है और घटना के वक्त ऑफिस (radhika yadav family details) में था। पुलिस बार-बार कह रही है लेकिन उसके बावजूद भी राधिका की मां अपना लिखित बयान नहीं दे रही है। लेकिन, मौखिक तौर पर बताया रही है की घटना के वक्त वह घर पर ही थी और तबीयत खराब होने की वजह से आराम कर रही थी।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ज्यादातर लोग इस घटना को बेहद दुखद और आश्चर्यजनक बता रहे हैं। आज के दौर में जब बेटियां बड़े मुकाम हासिल कर रही है वहीं दूसरी ओर एक पिता अपनी ही बेटी की कामयाबी नहीं सहन कर पाया और अपनी बेटी का जीवन ही खत्म कर दिया। सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक जानकारी भी सामने आ रही है कि राधिका ने पिछले साल एक म्यूजिक एल्बम में काम किया था। जिसकी वजह से उनके पिता बिल्कुल खुश नहीं थे और इस वजह से उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu School Van Accident: निजी स्कूल वैन की हुई ट्रैन से टक्कर
VARTA360 किसी भी भ्रामक जानकारी की पुष्टि नहीं कर रहा है। आप सभी से भी अनुरोध किया जा रहा है कि कृपया सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारी से बचने की कोशिश करें और किसी भी तरह से माहौल खराब ना करें।