ऋषिकेश

Raiwala News: लालच की हद! ग्राम पंचायत की भूमि पर हुआ कब्जे का प्रयास

Raiwala News: ग्राम पंचायत रायवाला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया गया है कि ग्राम पंचायत रायवाला में पंचायती भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया है। आरोप लगाया गया है की भूमि कब जाने के लिए कुछ लोगों ने सीमेंट के पिलर लगा दिए थे। हालांकि, युवाओं ने पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया। ग्राम पंचायत प्रशासक ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है। 

यह है पूरा मामला (Raiwala News)

ग्राम पंचायत रायवाला में पंचायती भूमि पर कुछ लोगों की गलत मंशा थी। अपने गलत इरादों को अंजाम देते हुए इन्हीं लोगों ने देर रात सीमेंट के पिलर भूमि पर लगा दिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पंचायती नदी और नालों पर कब्जे का प्रयास किया गया है। 

Haridwar Spa Center: स्पा सेंटरों पर पुलिस का शिकंजा, दो सेंटर किया सील

युवाओं के खेल मैदान पर कब्जे का प्रयास

रायवाला (Raiwala) में पंचायती जगह पर कब्जा करने का गंभीर मामला सामने आया है। जिस भूमि को कब जाने का प्रयास किया गया वह भूमि सुसवा नदी के निकट है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह भूमि युवाओं के खेल का मैदान है।

Haridwar News: मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले को पुलिस ने पैर में मारी गोली 

क्षेत्र के युवाओं ने उखाड़ दिए पिलर

जब युवाओं को इसकी जानकारी मिली तब सभी ने ग्राम पंचायत (Gram Panchayat Raiwala) प्रशासक सागर गिरी को इसकी सूचना दी। भूमि पर कब्जे के प्रयास का विरोध करते हुए सागर गिरी और क्षेत्र के युवाओं ने गाड़े गए पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया। सागर गिरी ने कहा कि, “ भूमि ग्राम पंचायत की है और भूमि की पैमाइश पर तहसील प्रशासन ने सूचना का बोर्ड लगाया हुआ है। हमने इस मामले की शिकायत डीएम से की है।” अन्य युवाओं का कहना है कि खेल मैदान की भूमि को हम किसी को हथियाना नहीं देंगे। एसडीएम स्मृति परमार ने बयान दिया और कहा कि फिलहाल मामले में किसी और से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि, लेखपाल को मौके पर भेज कर मामले की जांच अवश्य कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *