क्राइमनैनीताल

Ramnagar News: ज्यादा दंगाई ठीक नहीं है, रामनगर SDO को मिली धमकी

Ramnagar News: प्रदेश में खनन माफिया बेखौफ होते हुए नजर आ रहे हैं। तराई पश्चिमी वनप्रभाग के रामनगर एसडीओ के आवास पर मंगलवार रात को खनन माफिया ने पथराव किया। इतना ही नहीं पत्थर के साथ धमकी भरा पत्र भी फेंका। एसडीओ ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। 

रामनगर के एसडीओ को मिली धमकी (Ramnagar SDO threat news)

मंगलवार सुबह कोसी नदी में अवैध खनन की सूचना मिलने पर रामनगर के एसडीओ मनीष जोशी को खड़ंजा गेट पर खनन माफिया ने घेर लिया था। उन्होंने एसडीओ से हाथापाई और धक्का मुक्की की थी। इस पर टीम ने हवाई फायरिंग कर खुद को सुरक्षित निकाला। एसडीओ ने कोतवाली में तहरीर दी और खड़ंजा खनन गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। 

एसडीओ को अपनी ड्यूटी करना पड़ा भारी

इतना सब होने के बाद वाहन चालक और खनन कारोबारी (mining mafia uttarakhand) ने भी एसडीओ के खिलाफ तहरीर देकर टीम पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। सबको लगा कि यह मामला आगे नहीं बढ़ेगा। लेकिन, मंगलवार रात को करीब 10:30 बजे अज्ञात लोगों ने रामनगर स्थित वन परिसर में एसडीओ के आवास पर धावा बोल दिया। उन्होंने परिसर में खड़ी बोलेरो के शीशे तोड़ डालें। साथ ही पत्थर के साथ धमकी भरा पत्र भी फेंका जिसमें अंजाम भुगत लेने की धमकी थी। एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी।

 Roorkee News: कैंट परिसर में घुसा बिहार का अली आलम, मचा हड़कंप

जब अधिकारी नहीं सुरक्षित तो आम जनता का क्या होगा (Ramnagar News)

इस घटना (ramagar news latest) के बाद एक सवाल मन में उठ रहा है कि जब अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी? बुधवार की सुबह एसडीओ जसपुर संदीप गिरी को साथ लेकर रामपुर एसडीओ मनीष जोशी कोतवाली गए और कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मिले। उन्होंने बताया कि रात होने की वजह से हमलावरों को वह नहीं देख पाए। अंदेशा है कि वह करतूत खनन माफिया की ही है। धमकी भरा पत्र देकर वह डरने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल कोतवाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हमलावरों को छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना की पड़ताल करते हुए सीसीटीवी खंगाला जा रहे हैं। 

Uttarkashi Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

तुम हवा में गोली चलाने को मजबूर हो, हम नहीं

SDO Manish Joshi को मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है- “एसडीओ साहब! ज्यादा दंगाई ठीक नहीं है! तुम नजर में हो हमारी, देहरादून से देख रहे हैं। कुछ टाइम बचा है, चैन से रहो, संभल जाओ, अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है। तुम लोग हवा में गोली चलाने को मजबूर हो लेकिन हम नहीं है। जंगल के बीच में कभी कुछ हो गया तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे। यह बात अपने तक रखो तो ठीक होगा बाकी तुम्हारी मर्जी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *