देशस्पोर्ट्स

Ranji Trophy 2025: नहीं चल पाया वैभव सूर्यवंशी का बल्ला

Ranji Trophy 2025: आज से रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का मुकाबला शुरू हो गया है। पहला दिन अधिकांश टीमों के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा। हालांकि, इशान किशन का बल्ला घुमा और उन्होंने शतक जड़ दिया। देवदत्त केवल चार रन से शतक से चूक गए। इसके अलावा वरुण नायर 73 रनों की पारी खेल पाए।

इंग्लैंड टूर पर वह फैल रहे। सबकी नजर 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर टिकी थी। जिन्हें सीजन शुरू होने से पहले बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया था। सीजन के पहले मैच में वह केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 Pro Fold: हाथ में अचानक से फटा गूगल का ये फोन!

वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चल पाया (Ranji Trophy 2025)

बिहार के गेंदबाजों ने अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी केवल 105 रन के स्कोर पर समेट दी। बिहार के लिए शाकिर हुसैन ने 6 विकेट झटके और वैभव सूर्यवंशी और अर्णव किशोर ओपनिंग करने आए। वैभव ने शुरुआत में बाला घुमाया जैसे T20 मैच खेल रहे हैं। लेकिन चार गेंद में वह 14 रन बना पाए।

मजबूत स्थिति में पहुंच बिहार

भले ही वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए थे। लेकिन, बिहार (Ranji Trophy 2025 Bihar) मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। अर्णव किशोर ने 52 रन बनाए हैं। आयुष 155 रन बनाकर खेल और दूसरी और कप्तान साकिबुल 56 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन स्टंप्स तक बिहार दो विकेट के नुकसान पर 283 रन बना चुकी है और उसकी कुल बढ़त 178 रनों की है।

यह भी पढ़ें: Haldwani News: सुशीला तिवारी अस्पताल की सीवर लाइन हो रही लीक

इशान किशन ने लगाया शतक (Ranji Trophy 2025 News)

तमिलनाडु के खिलाफ मैच में झारखंड ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया है। झारखंड की टीम पहले दिन 6 विकेट खोकर 307 रन बना चुकी है। उनकी टीम 157 रन पर छह विकेट गवां चुकी थी। लेकिन, ईशान किशन ने कप्तानी पारी खेली और 125 रन बनाए और अभी क्रीज पर डटे रहें।

मोहम्मद शमी बंगाल के लिए खेल रहे हैं। जिन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ मैच में 14.5 ओवरों में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं। शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *