ऋषिकेश

Rishikesh Latest News: ऋषिकेश में भाजपा को मिली बड़ी जीत

Rishikesh Latest News: ऋषिकेश में नगर पालिका के 20 वार्डों में भाजपा को जीत मिली है। 20 में से 13 वार्डों में भाजपा सभासदों ने जीत दर्ज (Rishikesh Latest News) की है। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि डोईवाला में पूरी बहुमत की छोटी सरकार बनेगी। जनता ने पांच निर्दलीय पर प्रत्याशियों को जिताकर सदन में भेजा है। वहीं कांग्रेस को केवल दो सीट पर जीत हासिल हुई है। 

यह भी पढ़े: Bank Holidays February: अगले महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए लिस्ट

डोईवाला मैं इन लोगों की हुई जीत 

नगर पालिका डोईवाला (doiwala news) में वार्ड एक में निर्दलीय मनीष धीमान, वार्ड 2 में भाजपा के सुरेश सैनी, वार्ड 3 में भाजपा की कल्पना नेगी, वार्ड 4 में भाजपा के अरुण कुमार, वार्ड पंच में भाजपा के राकेश डोभाल, वार्ड 6 में भाजपा की प्रियंका मनवाल, वार्ड साथ में भाजपा के राजेश भट्ट, वार्ड 8 में निर्दलीय संदीप नेगी, वार्ड 9 में भाजपा के प्रदीप नेगी, बोर्ड 10 में भाजपा के ईश्वर सिंह, वार्ड 11 में भाजपा के अमित कुमार, वार्ड 12 में निर्दलीय बबीता देवी, व्हाट 13 में कांग्रेस के गौरव मल्होत्रा, वार्ड 14 में कांग्रेस की सुशील सैनी, वार्ड 15 में निर्दलीय रियासत अली, वार्ड 16 में भाजपा के सुरेंद्र कुमार, वार्ड 17 में भाजपा के विनीत, बोर्न 18 में भाजपा की सुनीता सैनी, वार्ड 19 में निर्दलीय जमुना देवी और वार्ड 20 में भाजपा की रीना कोठारी ने जीत हासिल की है। 

देहरादून के अलावा ऋषिकेश और डोईवाला में भी परिणाम आने में समय लग गया था। इसके अलावा मसूरी, विकास नगर, सेलाकुई और हरबर्टपुर में कल शाम तक परिणाम आ गए थे। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि इन वार्डो में मतदाताओं की संख्या बेहद कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *