Rishikesh: कंडवाल गांव में गुलदार की दहशत, घर के आंगन में घात लगाकर बैठा
Rishikesh: कंडवाल गांव में गुलदार (guldar attack) की दहशत बन गई है। रविवार को गुलदार ने एक बछड़े पर हमला कर दिया है। इसके बाद पूरे गांव में गुलदार की दहशत फैल गई है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार ने बछड़े को छोड़ा। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। 3 दिन पहले ही गुलदार ने एक पालतू कुत्ते (Rishikesh) को अपना निवाला बना लिया था। सभी ग्रामीणों ने वन विभाग से ग्रसित करने और पिंजरा लगाने की मांग की है।

गुलदार ने रास्ते में बछड़े पर किया हमला (Rishikesh News)
रविवार को कंडवाल गांव निवासी कन्हैयालाल अपनी दो गए और बछड़े को लेकर गौशाला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गुलदार घात लगाकर बैठा था। गुलदार ने बछड़े पर हमला कर दिया और उसे खींचकर अपने साथ ले जाने लगा।
Doiwala Accident: डंपर और टोल के बीच दबी कार, दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत
शोर मचाने पर इकट्ठा हुए ग्रामीण
जब गुलदार बछड़े को अपने साथ ले जाने लगा तो सभी ग्रामीण शोर मचाने पर इकट्ठा हो गए। शोर सुनकर गुलदार बछड़े को घायल छोड़कर भाग निकला। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल किशोर कंडवाल ने बताया कि तीन दिन पहले गांव में गुलदार ने राजेश्वरी देवी के पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना दिया था। गुलदार उनके कुत्ते को घर के आंगन से उठाकर ले गया था।
Crime: हरिद्वार में हुआ मेरठ पार्ट-2, पत्नी ने प्रेमी संग किया मर्डर
ग्रामीणों ने उठाए शासन पर सवाल (guldar attack)
ग्रामीणों ने बताया कि शासन को ग्रामीण क्षेत्र के सुरक्षा और विकास के लिए विशेष योजना पर काम करना चाहिए। जिससे क्षेत्र के लोग रिवर्स पलायन कर सके और गांव फिर से आबाद हो सके। लाल ढंग रेंज अधिकारी विपिन जोशी ने बताया कि वन कर्मचारियों को गांव में भेजकर इसकी जांच की जाएगी। इसके अलावा गांव में गशत भी की जाएगी।