Rishikesh News: तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुई अफ्रीकन महिला के साथ बदसलूकी
Rishikesh News: ऋषिकेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, तीर्थनगरी में अफ्रीका की महिला ने तीन युवकों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। महिला दिल्ली में अपना बुटीक चलती है और एक दिन पहले ही ऋषिकेश घूमने आई थी।
क्या है पूरा मामला? (Rishikesh News)
महिला ने कोतवाली ऋषिकेश में अपनी शिकायत दी। उसने बताया कि वह इथोपिया अफ्रीका की रहने वाली है। उसके दो बच्चे हैं जो गोवा में अपनी मौसी के पास रहते हैं। 2 साल पहले उसके पति का निधन हो चुका है। वह साल 2019 से दिल्ली में रहकर बुटीक का काम करती आ रही है। एक दिन पहले ही वह दिल्ली से ट्रेन पड़कर हरिद्वार पहुंची और वहां से ऋषिकेश बस स्टैंड आई।
यह भी पढ़ें: Delhi Flood: राजधानी में बाढ़ का सितम! अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना
ई-रिक्शा चालकों ने की बदसलूकी
महिला ने बताया कि उसे हिंदी समझ और बोलनी आती है। ऋषिकेश में उसे तीन युवक अतुल, धीरज और राहुल मिले जो उसे ई-रिक्शा से होमस्टे के लिए अपने घर ले गए। बातचीत के दौरान वह लोग उसे गलत (rishikesh latest news) तरीके से छू रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट की। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। महिला ने यह भी बताया है कि तीनों युवकों ने उसे अपशब्द भी कहे हैं। उसे हिंदी समझ में और बोलने दोनों आती है। फिलहाल, ऋषिकेश पुलिस शिकायत पर छानबीन कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: पीड़ित को फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगे 50 लाख रुपए
ऐसी खबरें एक पत्रकार के रूप में लिखते हुए बेहद शर्मनाक और दुखद महसूस होता है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इस तरह के हालात होना बेहद दयनीय है। अगर आपके साथ कभी इस तरह की घटना (Rishikesh News) होती है तो कृपया नजरअंदाज ना करें और ऐसे लोगों के खिलाफ जरूर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करें। इसके अलावा अगर आपके किसी जानकार के साथ ऐसा होते हुए या किसी अनजान के साथ भी आप देखे तो बिना कुछ सोचे समझे उचित कार्रवाई करें।