Rishikesh News: शिवपुरी में Beach Volleyball का कल होगा आयोजन
Rishikesh News: 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत कल से टिहरी जिले के शिवपुरी में गंगा किनारे बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 4, 5 और 6 फरवरी को पौड़ी जिले के फूल चट्टी में कयाक क्रॉस और कैनो स्लैलम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

शिवपुरी में वॉलीबॉल का होगा आयोजन (Shivpuri Beach Volleyball Match Date)
जिला क्रीड़ा अधिकारी टच करवाओ दीपक रावत ने बताया कि 3 फरवरी से 6 फरवरी तक शिवपुरी (Rishikesh News) स्थित गंगा तट पर बीच वॉलीबॉल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 9 फरवरी से 13 फरवरी तक बीच कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए सभी प्रदेशों से खिलाड़ी शिवपुरी पहुंच रहे हैं। आयोजन से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: Haridwar में विधायक उमेश कुमार और चैंपियन की सुलह कराने आये राकेश टिकैत
पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से मौके पर कर्मचारियों की तैनाती (Pauri Games)
बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Beach Volleyball Match Date) में अलग-अलग राज्यों से महिला और पुरुष वर्ग की आठ आठ टीम में शामिल होंगी। पौड़ी गढ़वाल के फूल चट्टी में चार और 5 फरवरी को कयाक क्रॉस और कैनो स्लैलम प्रतियोगिता होगी। 6 फरवरी को एक्सट्रीम सलाम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। फूल चट्टी में पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से मौके पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।