Rishikesh News: कावड़ियों की बाइक हुई अनियंत्रित! दो लोगों की हुई मौत
Rishikesh News: भानियावाला फ्लाईओवर पर कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई है। इसके अलावा बाइक पर सवार अन्य को अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना आज सुबह हुई है। दरअसल स्प्लेंडर बाइक सवार पांच कावड़िया हरिद्वार की तरफ से देहरादून जा रहे थे।
अनियंत्रित हुई बाइक (rishikesh news)
हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रहे कावड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके अलावा बाइक पर सवार दो कांवड़ियों को गंभीर रूप से घायल होने की वजह से दून अस्पताल भिजवाया गया है। अन्य को सीएचसी डोईवाला भेजा गया है। पुलिस इस घटना की अन्य जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: नीलकंठ मंदिर जाते हुए पलटा कावड़ियों का ट्रक
डोईवाला कोतवाल ने दी जानकारी
डोईवाला कोतवाल कमल कुमार लूंठी ने बताया कि बाइक के डिवाइडर पर टकराने से दो कावड़ियों की मौत हो गई है। अन्य कावड़िया घायल है। सभी रायपुर 6 नंबर पुलिया देहरादून क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
गंगा में डूबा बच्चा (rishikesh latest news)
रायवाला कोतवाली अंतर्गत हरिपुर कलां स्थित गीता कुटीर घाट पर स्नान कर रहा दिल्ली का 17 वर्षीय किशोर वंश पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके बावजूद भी वंश का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: Nainital Latest News: हल्द्वानी में दो दिनों के अंदर मिली दो लाश
SDRF ढालवाला के निरीक्षक ने दी जानकारी
एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने जानकारी दी कि रविवार की सुबह हरिपुर कलां स्थित गीता कुटीर घाट पर हर्ष विहार दिल्ली निवासी वंश चौहान पुत्र राकेश चौहान अपने परिवार के साथ गंगा घाट पर स्नान कर रहा था। इस दौरान वह अचानक तेज-बहाव के कारण बह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किशोर की तलाश शुरू की। लेकिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीते दिन देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी गंगा में बहे किशोर का कुछ सुराग नहीं लग पाया हैं।