Roorkee Crime: ई-रिक्शा चालक की गला घोटकर की निर्मम हत्या, मचा हड़कंप
Roorkee Crime: हरिद्वार जिले के रुड़की में ई-रिक्शा चालक की गला घोटकर निर्मम हत्या करने का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। मृतक ई-रिक्शा चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
3 दिन से लापता था युवक (Roorkee Crime)
रविवार 18 मई को गंगनहर कोतवाली पुलिस को मिठवा पुत्र ईलम चंद निवासी ग्राम सुनहरा ने पुलिस में सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा मुन्ना उम्र 31 वर्षीय ई-रिक्शा चलाता है। वह 16 मई को ई- रिक्शा लेकर गया था लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा। उनकी ओर से बताया गया कि उन्होंने अपने बेटे की काफी खोजबीन की थी।
कपड़े से घोटा गया गला
खोजबीन करने पर 17 मई को सलियर गांव से मंगलौर फोरलेन के किनारे उनके बेटे मुन्ना की ई-रिक्शा मिली। अगले दिन 18 मई की सुबह सलियर के पास निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल से 50 मीटर दूर पर उनके बेटे का शव बरामद हुआ। जिसका गला कपड़े की बेल्ट से घोटा गया था। यह भी बताया गया की बेल्ट गले में ही कसी हुई थी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (Haridwar News)
सूचना मिलने पर तत्काल गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भिजवाया।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
पृथक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इस घटना का खुलासा भी किया जाएगा।