Roorkee News: कैंट परिसर में घुसा बिहार का अली आलम, मचा हड़कंप
Roorkee News: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक संदिग्ध युवक छावनी परिसर में घुस गया। यह घुसपैठ तब हुई जब पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया। ऐसा होना गंभीर स्थिति बन गई। सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ भी की गई लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ऐसा होने के बाद संदिग्ध को पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध युवक बिहार का रहने वाला है।
रुड़की में छावनी परिसर में घुसा बिहार का व्यक्ति
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर मिसाइल दागी गई। पहलगाम हमले के बाद से ही अलर्ट जारी किया गया है। जिस वजह से पुलिस और आर्मी भी अलर्ट मोड पर है। इसी बीच बुधवार की दोपहर रुड़की छावनी में एक संदिग्ध घुस गया जिससे छावनी परिसर में हड़कंप मच गया।
सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ा (Roorkee News)
छावनी परिसर में संदिग्ध युवक के दिखाई देने के बाद सभी सैन्यकर्मी अलर्ट हो गए। इसके बाद संदिग्ध की घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया गया। सैन्य कर्मियों ने संदिग्ध से पूछताछ की लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी संदिग्ध युवक से पूछताछ की है।
Doiwala: शराब की दुकान MDDA ने की सील, फिर भी नहीं हुई निरस्त
छावनी में क्यों घुसा संदिग्ध व्यक्ति?
सैन्यकर्मियों (Roorkee Cantt News) ने संदिग्ध से पूछताछ की लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी संदिग्ध युवक से पूछताछ की है। वह बिहार का रहने वाला है। हालांकि वह सैन्य क्षेत्र में क्यों घुसा इसकी जांच अभी भी की जा रही है। वह नशे की हालत में था। संदिग्ध के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
Uttarkashi Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
बिहार का रहने वाला है अली आलम
छावनी परिसर में घुसा संदिग्ध व्यक्ति बिहार का रहने वाला अली आलम है। जांच में सामने आया कि वह नशे की हालत में था और गलती से छावनी परिसर में चला गया था। पूछताछ के बाद केस दर्ज करके फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है।