गैजेट्स

Samsung Galaxy M16 5G: केवल 10,000 में खरीदे सैमसंग का लेटेस्ट फोन

Samsung Galaxy M16 5G: सैमसंग कंपनी ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता 6 साल तक के OS अपडेट वाला फोन Samsung Galaxy M16 5G लांच किया है। अगर आप मिड-रेंज में एक अच्छा और बढ़िया फीचर वाला स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं, तो सैमसंग का यह फोन आपकी पसंद बन सकता है।  फिलहाल अमेजॉन की लिमिटेड टाइम डील में यह फोन तगड़े डिस्काउंट पर आपको मिल जाएगा। कम कीमत होने की वजह से इस फोन पर कम ही इतनी छूट मिलती है। बिना समय और मौका गवाएं इस छूट के साथ आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। 

ऑफर की जानकारी (Samsung Galaxy M16 5G Review)

Samsung Galaxy M16 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स (best phone under 10k) में पेश किया गया है। तीनों वैरिएंट पर छूट मिल रही है। बता दें कि 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट कीमत 12,499 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हैं। इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। तीनों वेरिएंट्स पर भारी छूट मिल रही है।

Gadgets Latest: अब Drone से डिलीवर होंगे फोन, Amazon का नया ऑप्शन

फोन के बेस variant पर डिस्काउंट

अभी फोन का बेस वैरिएंट 1,750 रुपये के डिस्काउंट के बाद 10,749 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही अमेजन पे बैलेंस के साथ फोन पर 322 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं फोन के 6GB रैम की वैरिएंट को 2000 रुपये तक की सीधी छूट है।

दोनों फोन पर एक्सचेंज छूट (Samsung Galaxy M16 5G Exchange Offer)

दोनों फोन पर 8000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट है जो आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। फोन Mint Green, Blush Pink, और Thunder Black में उपलब्ध है।

Galaxy S25 Edge: गजब का है इस फोन का कैमरा, सस्ते में खरीदे लेटेस्ट फोन

सैमसंग गैलेक्सी M16 5G की खासियत

  • Samsung Galaxy M16 5G में 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और आई-केयर शील्ड है। यह डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर्स और स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए बेस्ट है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ गेमिंग और रोज़मर्रा के टास्क्स के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है।
  • सैमसंग के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है। इसके साथ ही फोन में 13MP सेल्फी कैमरा, जो शार्प और क्लियर सेल्फीज़ के लिए बेस्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
  • फोन Android 15 आधारित One UI 7, 6 साल के OS अपडेट्स (Android 21 तक) और 6 साल के सिक्योरिटी पैच। यह लंबे समय तक फोन को अप-टू-डेट रखेगा। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और Samsung Wallet के साथ टैप-एंड-पे फीचर से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *