Sawan 2025 Upay: पसंद की शादी का रास्ता खोलेंगे सावन के ये उपाय
Sawan 2025 Upay: कुछ दिन बाद ही सावन का महीना शुरू होने वाला है। हिंदू धर्म में सावन के सोमवार का विशेष महत्व है। इस दिन विवाहित महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सावन सोमवार का व्रत रखती है और भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन करती है। ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही भगवान शिव सुख और समृद्धि का आशीर्वाद भी देते हैं। इसके अलावा सावन सोमवार का व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं के मनचाहे वर की मनोकामना भी पूरी होती है। अगर आप भी अपने मनचाहे वर से शादी करना चाहती हैं। तो नीचे दिए गए उपायों को ध्यान से पढ़ें।
सावन सोमवार के उपाय (sawan 2025 upay)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में सोमवार की शाम को कुछ खास उपायों को करने से लव मैरिज की राह बेहद आसान हो जाती है। मनचाहे जीवन साथी की मनोकामना भगवान भोलेनाथ की कृपा से बाधाएं होते हुए भी पूरी हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन में इन राशियों को होगा लाभ! सुनहरा समय होगा शुरू
बेलपत्र का उपाय
सावन के पावन महीने में भगवान शिव और माता पार्वती (sawan ke somwar ki pooja vidhi) की आराधना करते हुए 108 बेलपत्र पर चंदन से श्री राम लिखें। फिर इस बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाएं। मान्यतानुसार ऐसा करने से आपके मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामना पूरी होती है।
शिवलिंग पर चढ़ाएं केसर का दूध (sawan ke somwar upay)
सावन के सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक का विशेष महत्व होता है। जिन लोगों के विवाह में अड़चन आ रही है वह सावन के सोमवार को दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव पर जरुर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर होती है और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।
साफ मिट्टी से 108 शिवलिंग बनाएं
सोमवार के दिन शाम के समय तालाब (sawan me love marriage ke upay) से साफ मिट्टी से 108 शिवलिंग बनाएं। इसके बाद पान के पत्ते पर एक लौंग और इलायची रखकर भगवान शिव को अर्पित करें। इसके साथ ही ओम गौरीशंकराय नमः और ओम पार्वती पतये नमः मंत्रों का 108 बार जाप करें। फिर अगले दिन इस शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से मनपसंद जीवनसाथी से शादी की इच्छा पूरी होती है।
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej: महिलाएं राशि के अनुसार करें उपाय! मिलेगा दोगुना फल
मौली का उपाय (love marriage ke upay)
विवाह में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही हैं तो सोमवार की शाम को शिवजी और मां पार्वती की मूर्ति पर सात बार मौली बांधकर दोनों का बंधन करा दें। मान्यता के अनुसार इस उपाय को करने से विवाह में आ रही सभी अड़चन दूर होती है और मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति हो जाती है।
मां पार्वती की पूजा करें
मां पार्वती (maa parvati ki pooja ke upay) की विधि विधान से पूजा करने से शादी में आ रही दिक्क्तें दूर होती हैं। इसके लिए प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और माता को सोलह सिंगार की सामग्री अर्पित करें। इसके साथ ही “ओम श्री वर प्रदाय श्री नमः” मंत्रों का जाप करते हुए मां को पान के पत्ते से सिंदूर चढ़ाएं। ऐसा करने से मां पार्वती प्रसन्न होती है और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है।