नैनीताल

Smart Meter से हुई मिस्टेक, 330₹ की जगह दिया 40 लाख का बिल

Smart Meter: हल्द्वानी के छड़ायल क्षेत्र (haldwani news) में एक उपभोक्ता को 46.60 लाख रुपए बिजली बिल भेजे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद ऊर्जा निगम में हड़कंप मच गया है। यह स्मार्ट मीटर को लेकर हो रहे विरोध में आग में घी की तरह काम हो गया है। गलत बिल देना ऊर्जा निगम (Smart Meter) के लिए परेशानी साबित हो गया। 

कारण बताओं नोटिस हुआ जारी

अधीक्षक अभियंता नवीन मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। विद्युत परीक्षण खंड (Uttarakhand News) के अधिशासी अभियंता ने ग्रामीण डिवीजन के के और मीटर लगा रही कंपनी के इंजीनियर और क्षेत्रीय प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। 

लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश (Smart Meter)

संबंधित मामले में तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। मीटर लगाने के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने  को कहा गया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लाभ और तकनीकी की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है। 

Uttarakhand: अब राज्य में भूकंप आने से पहले फोन पर बजेगा सायरन

गलती से भेज दिया 46 लाख रुपए का बिल

छड़ायल क्षेत्र में 46.60 लाख रुपए से अधिक का बिल भेजने का मामला सामने आया है। जिसमें पुराने मीटर की जांच कराई गई थी। छानबीन में सामने आया कि पुराने मीटर की डिस्प्ले स्क्रीन में शुरुआत की एलईडी में दिक्कत थी। जिस वजह से शुरुआत में रीडिंग के दौरान का अंक शून्य होने की बजाय सात दिखाई दे रहा था। 25 मार्च को स्मार्ट मीटर लगाया गया था। ऐसे में इसका बिल अगले महा जनरेट होगा उनका कहना है कि नए मीटर में कोई दिक्कत नहीं है। 

Chardham Yatra: घोड़े-खच्चरों में फैली बीमारी, देनी होगी इच्छा मृत्यु ?

रुपए 330 का आया बिल

संबंधित उपभोक्ता के मीटर की एमआरआई (Smart Meter Uttarakhand) कराई गई। पुरानी पूरी रीडिंग का भी विवरण निकाला गया। इसमें प्रतिमाह का खर्च काफी सामान्य आया। पुराना बिल 46 लाख रुपए से ज्यादा का था और इसमें संशोधन का अधिकार इस तरह के अधिकारी को होता है। ऐसे में चार्ज के बाद 330 रुपए बिल बना है। इस बिल में संशोधन कर दिया गया है और उपभोक्ता को भी बता दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *