UPSC Pratibha Setu: क्या है UPSC की प्रतिभा सेतु पोर्टल योजना ?
UPSC Pratibha Setu: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। लाखों युवा सालों तक मेहनत करते हैं। हालांकि, कुछ ही अधिकारी बन पाते हैं। जिस वजह से कई बार योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवार करियर के सही अवसर से चूक जाते हैं। अब इन्हीं युवाओं को नया मंच देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने एक अनोखी पहल शुरू की है। आयोग द्वारा प्रतिभा सेतु नाम का पोर्टल जारी किया गया है। आइए आगे प्रतिभा सेतु पोर्टल के बारे में पढ़ते हैं।

UPSC की नई पहल (UPSC Pratibha Setu)
प्रतिभा सेतु नाम का पोर्टल उन अभ्यार्थियों के लिए अंधेरे में उजाले के समान है। जिन्होंने इंटरव्यू तक का सफर तय किया लेकिन आखिरी समय में चूक गए। इस प्लेटफार्म के जरिए उन्हें सरकारी, सार्वजनिक और निजी (what is pratibha setu portal) क्षेत्र में नई राह दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त को हुई मन की बात के 125वें एपिसोड में इसका जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें: Railway Jobs: सेंट्रल रेलवे ने निकाली 2,418 पदों पर भर्ती! मत गवाना मौका
क्या है प्रतिभा सेतु पोर्टल?
प्रतिभा सेतु का पूरा नाम Professional Resource and Talent Integration- Bridge for Hiring Aspirants हैं। इस डिजिटल प्लेटफार्म से ऐसे उम्मीदवारों का डाटा बेस तैयार किया गया है जिन्होंने यूपीएससी के विभिन्न परीक्षाओं के सभी चरण पार कर लिए लेकिन अंतिम मेरिट में शामिल नहीं हो पाए।

इस तरह मिलेगा फायदा (UPSC Pratibha Setu Benefits)
प्रतिभा सेतु पोर्टल में उन सभी अभ्यर्थियों का डाटा शामिल है जिन्होंने इन परीक्षाओं में इंटरव्यू तक अपनी पहुंच बनाई है-
- सिविल सेवा परीक्षा
- भारतीय वन सेवा
- इंजीनियरिंग सेवा
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
- संयुक्त रक्षा सेवा
- संयुक्त चिकित्सा सेवा
- आर्थिक और सांख्यिकी सेवा
- वैज्ञानिक सेवा
इन सभी उम्मीदवारों की प्रोफाइल सरकारी विभागों, सार्वजनिक विभागों और निजी कंपनियों तक पहुंचाई जाएगी। जिससे उन्हें स्किल के अनुसार नौकरी के अवसर मिल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने निकाली 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
पीएम मोदी ने किया था जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो (pm modi mann ki baat) कार्यक्रम मन की बात के 125वें एपिसोड में यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए शुरू की गई नई पहल प्रतिभा सेतु का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि- ” यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। जिसमें कई प्रतिभाशाली उम्मीदवार आखिरी चरण तक पहुंचने के बाद अंतिम सूची में जगह नहीं बना पाते हैं। इस तरह के उम्मीदवारों को अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए दोबारा समय और पैसा खर्च करना पड़ जाता है। इस समस्या को समझते हुए अब एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है जिसमें ऐसे उम्मीदवारों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा। पीएम मोदी ने बताया है कि इस पोर्टल के जरिए निजी कंपनियां इन योग्य उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करके उन्हें नौकरी का अवसर दे पाएगी।”
उम्मीदवारों की सहमति होगी प्राथमिकता (UPSC Pratibha Setu Portal)
जरूरी बात यह है कि पोर्टल पर केवल उन्हीं उम्मीदवारों की जानकारी साझा की जाएगी जिन्होंने इसके लिए अपनी सहमति दी है। सरकारी संस्थान, पीएसयू और निजी कंपनियां इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकती है। सत्यापन होने के बाद वह उम्मीदवारों की प्रोफाइल देखकर उन्हें नौकरी के अवसर दे सकती है। यह पोर्टल युवाओं को दूसरा मौका देगा जिन्होंने कड़ी मेहनत की लेकिन आखिरी चयन से बस थोड़ा पीछे रह गए।