उत्तराखंड

Uttarakhand Bhu Kanoon: CM Dhami का फैसला, भू कानून में क्या होगा नया?

Uttarakhand Bhu Kanoon: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड भू कानून को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम का कहना है कि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को बचाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। सीएम का कहना है कि उत्तराखंड के मूल स्वरुप से खिलवाड़ करने वालों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार जल्द ही सशक्त भू कानून लाने वाली है। कम धामी का कहना है कि उनकी सरकार ने उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों को बचाने के लिए लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 5000 एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई है। साथ ही धर्मांतरण कानून लागू किया है। 

बाहर से जमीन खरीदने वालों की हो रही जांच

उत्तराखंड में बाहर से जमीन खरीदने वालों की जांच की जा रही है। नियमों के विपरीत जमीन खरीदने वालों की जमीन सरकारी संपत्ति में निहित की जा रही है। यह सब कहने के बाद कम धामी ने उत्तराखंड लोक विरासत के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। 

यह भी पढ़ें: Dehradun DM: अवैध खनन पर कसेगा शिकंजा, ओवरलोड वाहनों पर चला हंटर

महिलाओं को लेकर भी कहीं बड़ी बात

सीएम धामी(CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड की कला और संस्कृति को बचाने का यह अच्छा प्रयास है। नए कलाकारों को मंच मिल रहा है। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को भी मंच मिल रहा है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य स्थापना दिवस पर पांच अपील की थी। इसमें उन्होंने अपनी बोली भाषा को बचाने की भी अपील की थी। 

उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए हो रहा निरंतर कार्य

उत्तराखंड की सरकार राज्य की संस्कृति को बचाने के लिए निरंतर कार्य (Uttarakhand Bhu Kanoon)कर रही है। स्थानीय लोक भाषाओं में ग्रंथ प्रकाशन और फिल्मों के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। गर्व की बात है कि हाल में ही पहले जॉन सारी फिल्म भी रिलीज हुई है। यह सब बातें कम धामी ने कार्यक्रम में बोली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *