Uttarakhand National Games: उद्घाटन समारोह में हजारों लोग होंगे शामिल
Uttarakhand National Games: उत्तराखंड (uttarakhand news) में 38 में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में 25000 लोग शिरकत करेंगे। इसमें खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलकर ही करीब 16000 लोग रहेंगे। साथ ही 3000 के करीब कलाकार है। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज बैंड की प्रस्तुतियां होंगी।

60 फीट ऊंची वीडियो वॉल बनेगी (Uttarakhand National Games)
महाराणा प्रताप स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल के बीच 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल बनी हुई है। इसके जरिए स्टेडियम के हर कोने से वीडियो शो देखा जा सकेगा। इस वीडियो वालों के चारों तरफ तीन लेवल का स्टेट तैयार किया गया है। इस स्टेज पर 3000 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा 1500 लाइटों की मदद से भव्य लाइट शो होगा। उसके बाद आतिशबाजी शो से समारोह की रात को रंग में बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CBSE Admit Card: इस दिन जारी होगा कक्षा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड
राज्य के समृद्ध गौरव का वर्णन होगा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत (Uttarakhand National Games Inaugration) हिमालय को नॉरेटर बनाकर किया जाएगा। इसमें करीब 5 से 7 मिनट राज्य के समृद्ध गौरव का वर्णन होगा। समारोह की थीम देवभूमि, पर्यावरण, लोक कला, वन्य जीव और हिमालय पर आधारित की जाएगी।
पीटी उषा ने लिया तैयारी का जायजा
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा सोमवार को देहरादून पहुंची। उनका स्वागत देहरादून एयरपोर्ट पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया। इसके बाद पीटी उषा को राज्य कि खेलों की तैयारी और भव्य आयोजन की रूपरेखा के बारे में बताया गया। उत्तराखंड के खिलाड़ियों को खेल मंत्री रेखा आर्या ने संदेश दिया कि जो और खेल फलक पर छा जाओ।