Uttarakhand News: युवक के प्यार में कनाडा से रामनगर आई युवती
Uttarakhand News: राज्य में प्रेम विवाह का एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, कनाडा में रहने वाली एक युवती को उत्तराखंड का लड़का इस तरह पसंद आ गया कि वह उससे शादी करने के लिए कनाडा से रामनगर (ramnagar news) पहुंच गई। युवती के पीछे-पीछे उसके घर वाले भी आ गए। इतना ही नहीं मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया लेकिन युवती अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई। आखिर में युवती ने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर युवक से मंदिर में शादी की।

इंस्टाग्राम के जरिए हुई मुलाकात (uttarakhand news)
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक-युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। 3 सालों से दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से बात कर रहे थे और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी बीच दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को युवती अपने घरवालों से अनुमति लेकर कनाडा से भारत पहुंची।
यह भी पढ़ें: Rishikesh AIIMS: महिलाओं ने नहीं सुना स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर का नाम
मूल रूप से हैदराबाद की है लड़की
कनाडा से युवती सबसे पहले हैदराबाद में अपने चाचा के घर पहुंची। जहां से वह रात को कहीं चली गई। युवती का परिवार मूल रूप से हैदराबाद का है लेकिन कई साल पहले उन्होंने कनाडा शिफ्ट होकर वहां की नागरिकता ले ली थी।
चाचा ने कराई भतीजी की रिपोर्ट (uttarakhand latest news)
चाचा के घर से युवती अचानक गायब हो गई। इसके बाद चाचा ने हैदराबाद में ही भतीजी की गुमशुदगी की दर्ज कराई। इस घटना के बाद लड़की के माता-पिता भी कनाडा से हैदराबाद पहुंच गए। हैदराबाद पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वह नैनीताल जिले के रामनगर में मिली। फिर मोबाइल लोकेशन के आधार पर हैदराबाद पुलिस और युवती के परिजन रामनगर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: बीटेक स्टूडेंट्स देर रात मचा रहे कार में हुड़दंग! हुए गिरफ्तार
मंदिर में की प्रेमी के साथ शादी
रामनगर पुलिस से संपर्क कर युवती की तलाश की गई और पुलिस ने युवती को खोज निकाला। इसके बाद युवती और युवक को पुलिस थाने बुलाया गया जहां परिजनों ने युवती को काफी समझाया और वापस कनाडा चलने को कहा। लेकिन युवती किसी भी कीमत पर परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। उसने जिद्द की कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी और इस दौरान थाने में भी काफी हंगामा हुआ। आखिर में युवती के परिजन हार मानकर वापस चले गए और युवती ने मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली।