देहरादून

Uttarakhand Nikay Chunav: देहरादून में मतदान पेटी लूटती दिखी मां-बेटी 

Uttarakhand Nikay Chunav: देहरादून के इंदिरा नगर वार्ड 41 में बैलट बॉक्स (dehradun news) लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है। आसपास लोगों ने देखा तो जमकर शोर मचाया जिस वजह से मतदान केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा हुआ। किसी तरह बैलट बॉक्स को बचा लिया गया। इस पूरे मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट, कांग्रेस प्रत्याशी पायल अरोड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी रीमा की ओर से वसंत विहार थाने में तहरीर दी गई है। 

अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज (Uttarakhand Nikay Chunav)

वसंत विहार थाना पुलिस (dehradun) ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैलट बॉक्स लूटने से संबंधित वीडियो सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को सौंप दी है। वीडियो में प्यासी आशा भाटी और उनकी बेटी बैलट बॉक्स ले जाती हुई नजर आ रही है। हालांकि, VARTA 360 इस बात की पुष्टि नहीं करता है। 

देर रात तक चला मतदान

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर अन्य वार्डों की तरह वार्ड नंबर 41 के इंदिरा नगर में स्थित शास्त्री नगर खाल के सामुदायिक भवन में वोटिंग चल रही थी। जानकर हैरानी होगी की शाम 5:00 बजे के बाद भी मतदान केंद्र के भीतर मतदाताओं की भीड़ थी। देर रात तक मतदान चला रहा। भाजपा कांग्रेस सहित सभी दलों के प्रत्याशी वहां मौजूद भी थे। 

यह भी पढ़ें: Haridwar Chunav: बढ़ती आबादी के बीच, हजारों मतदाता वोटर लिस्ट से गायब

रात को 10:00 बजे खत्म हुआ मतदान

रात करीब 10:00 बजे मतदान संपन्न हुआ था। इसी दौरान कुछ प्रत्याशियों के समर्थक वहां पहुंच गए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को घेर लिया और स्थिति गड़बड़ा गई। कुछ राजनीतिक दलों के समर्थकों में कहा सुनी भी हुई और बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने बैलट बॉक्स लूटने का प्रयास किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

निर्दलीय प्रत्याशी अपनी बेटी के साथ दिखी 

वीडियो में निर्दलीय प्रत्याशी आशा भारती और उनकी बेटी को मतदान पेटी (dehradun ballot box robbery) ले जाते हुए देखा जा रहा है। लेकिन प्रत्याशी आशा भाटी के पति ने इस घटना पर अपनी संलिप्त से इनकार करते हुए कहा कि यह प्रकरण पूरी तरह से भाजपा और कांग्रेस के आपसी प्रतिद्वंदिता से प्रेरित था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *