उत्तराखंड

Uttarakhand Smart Meter: जनता ने विद्युत विभाग पर लगाए बड़े आरोप

Uttarakhand Smart Meter: उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध लगातार बढ़ रहा है। कुमाऊं के रामनगर में मोहल्ला भरतपुरी दुर्गापुरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर (Uttarakhand Smart Meter) लगाने गई टीम को लोगों ने घेर लिया। जनता के बीच बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। रविवार को भरतपुरी और दुर्गापुरी क्षेत्र में टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी। इस दौरान सभासद नवीन सुनेजा ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर मीटर लगाने आई टीम का विरोध किया। 

विद्युत विभाग पर लगाए आरोप

सभी लोगों ने आरोप लगाया और स्मार्ट मीटर का विरोध किया। लोगों ने कहा कि विद्युत विभाग जनता को 21 दिन का बिल दे रहा है। 1 साल में 12 बिल आने चाहिए लेकिन 15 बिल आ रहे हैं। फिक्स चार्ज के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है। इस बात की बार-बार शिकायत भी हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Char Dham Yatra: इस दिन से शुरू होगी चार धाम यात्रा

सवालों के घेरे में विभाग (Uttarakhand Smart Meter)

सभासद नवीन सुनेजा ने कहा कि विभाग सवालों के घेरे में है कि हर बार वह अपने मीटर क्यों बदलता है। इन्हीं सब बातों को लेकर जनता ने टीम का विरोध किया।

यह भी पढ़ें: Dehradun: सरकार को नींद से जगाने के लिए ग्रामीणों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

कांग्रेस ने भी किया विरोध

कांग्रेस के अनुसार भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। स्मार्ट मीटर लगाने की सूचना के बाद विधायक आदेश चौहान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध के बाद स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर उत्तराखंड सरकार ने नया आदेश भी जारी कर दिया है। अब प्रदेश में सभी मंत्रियों, अधिकारियों के सरकारी और निजी आवास पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *