Uttarakhand: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हड़कंप, शिक्षकों का हुआ तबाबदला
Uttarakhand: माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत 366 एलटी संवर्ग के शिक्षकों का अंतर मंडलीय स्थानांतरण किया गया है। विभाग के अंतर्गत पहली बार सहायक अध्यापक एलटी को मंडल परिवर्तन का लाभ मिला है। इस फैसले पर शिक्षक संगठनों और लाभान्वित शिक्षकों (Uttarakhand) ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार जताया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अंतर मंडलीय स्थानांतरण होने पर शिक्षकों को बधाई दी है। इसके अलावा सभी से नए कार्य क्षेत्र पर पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ छात्रों के हित में काम करने की अपेक्षा की है।

वर्षों पुरानी मुराद हुई पूरी
शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत (dhan singh rawat) के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। डॉक्टर रावत के प्रयासों के बाद माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत एलटी संवर्ग के शिक्षकों की सालों पुरानी अंतर मंडलीय स्थानांतरण होने की मुराद पूरी हुई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एलटी संवर्ग के 366 शिक्षकों का अंतर मंडलीय स्थानांतरण किया गया है।
Nainital Weather: पहाड़ों में मंडराया प्रदूषण का खतरा, धुंधला हो रहा वातावरण
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल
कुमाऊं मंडल के 201 और गढ़वाल मंडल के 165 शिक्षक और शिक्षिकाएं (LT Teachers transfer Uttarakhand) शामिल है। इनमें हिंदी विषय में दोनों मंडलों से सामान्य एवं महिला शाखा में 74 अंग्रेजी 61, गणित 51, विज्ञान 32, सामान्य विषय 62, कल 36, व्यायाम 45, गृह विज्ञान कर और वाणिज्य विषय में एक शिक्षक का स्थानांतरण एक मंडल से दूसरे मंडल में हुआ है। स्थानांतरण हुए सभी शिक्षकों को 15 दिन के अंदर अपने वर्तमान विद्यालय से कार्य मुक्त होकर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
Vivo V50e: शानदार कैमरा, कम कीमत- जाने लॉन्च डेट!
एक मंडल से दूसरे मंडल करना होगा स्थानांतरण
मंडल परिवर्तन के बाद एक मंडल से दूसरे मंडल में स्थानांतरित शिक्षक और शिक्षिकाएं (Uttarakhand Education Department) नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अपने नवीन मंडल में कनिष्ठम हो जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने एलटी संवर्ग शिक्षकों की सालों पुरानी मांग को मानते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) (संशोधन) सेवा नियमावली 2024 में संशोधन किया है।