उत्तराखंड

Uttarkashi Earthquake: भूकंप से दहला उत्तरकाशी, घर से बाहर दौड़े लोग

Uttarkashi Earthquake: उत्तरकाशी जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:42 पर भूकंप के झटके से उत्तरकाशी की धरती हिल गई थी। भूकंप की तीव्रता 3.5 मेग्नीट्यूड बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट रहने के साथ-साथ लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। जिले में यह दूसरी बार है जो भूकंप के झटके से धरती हिल गई है। आज भूकंप इतनी तेज आया कि लोगों को अपने घर से बाहर निकलना पड़ा। 

भूकंप की वजह से गिरे पत्थर (Uttarkashi Earthquake)

आज सुबह आए भूकंप (Uttarkashi News) की वजह से वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जॉन से भी पत्थर गिर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरुणावत पर्वत से कई बार भूस्खलन हो चुका है। हालांकि, वर्तमान समय तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके साथ ही, भूकंप के बाद हुए नुकसान की जांच में टीम जुटी है। 

यह भी पढ़ें: Nikay Chunav: देहरादून के केशरवाला में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

याद आई पुरानी दहशत

साल 1991 में उत्तरकाशी में भूकंप के खतरनाक झटके महसूस किए गए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि उसे साल विक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस वजह से पूरे जिले में भारी नुकसान हुआ था। तब से लेकर अब तक लगातार भूकंप के झटके जिले में आ रहे हैं। उत्तरकाशी में अब तक 70 से ज्यादा भूकंप के छोटे झटके आ चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *