Uttarkashi Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
Uttarkashi Helicopter Crash: चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लेकिन, शुरुआत में ही एक बड़ा हादसा हो गया है। उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हुआ। गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे। हादसे में पायलट और पांच यात्रियों समेत कुल 6 लोगों की मौत (uttarkashi helicopter crash dead people) हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
मुंबई और अन्य राज्यों के यात्री थे सवार
हेलीकॉप्टर में तीन यात्री मुंबई के थे और दो यात्री आंध्रप्रदेश के थे। एक महिला यात्री उत्तरप्रदेश की थी। इनमें से मुंबई निवासी तीन महिलाओं, उत्तर प्रदेश की एक महिला, आंध्रप्रदेश की एक महिला और गुजरात के पायलट की हादसे में मौत हो गई है। उत्तरकाशी पुलिस ने इस भयानक हादसे की पुष्टि की है।
पांच लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत (Uttarkashi Helicopter Crash)
हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत बचाव टीमें तत्काल मौके की ओर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोकसभा थे। इनमें से पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक यात्री ने बाद में दम तोड़ दिया।
Operation Sindoor: दोगले डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया शर्मनाक
प्राइवेट कंपनी का था helicopter
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विस (AeroTrans Helicopter crash in uttarkashi) का था। दुर्घटनास्थल पर पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
Chhattisgarh Naxalites: जवानों ने 22 से अधिक नक्सलियों को किया ढ़ेर
दुर्गम जंगल में गिरा हेलीकॉप्टर
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से गंगनानी (gangnani helicopter crash) जहां पर यह हादसा हुआ है वहां की दूरी करीब 50 किलोमीटर है। पहाड़ी और घना जंगल होने के कारण रेस्क्यू टीमों को ऐसे स्थान तक पहुंचने में समय लगता है। हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास जंगल में क्रैश हुआ है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि गंगनानी के पास जंगल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ।
सुबह 08 बजे हुआ हादसा (Uttarkashi latest news)
गंगनानी क्षेत्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। इसके अलावा पोस्ट उजली से उप निरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में दूसरी टीम भी रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। टीम ने घटनास्थल पर बेस बनाया और खाई में उतरकर रेस्क्यू कार्य किया।