स्पोर्ट्स

Afghanistan vs Australia: मैच रद्द होने से अफगानिस्तान की मुश्किल बड़ी

Afghanistan vs Australia: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (lahore stadium) में बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान का मैच रद्द कर दिया गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अब सीधा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। इस मैच के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका (south africa champions trophy) को भी फायदा मिला है क्योंकि उसकी सेमीफाइनल में एंट्री पक्की हो गई है। पहले खेलते हुए 273 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में कंगारू टीम पूरे 13 ओवर नहीं खेल पाई। 

रोमांचक समय पर शुरू हुई बारिश (Afghanistan vs Australia)

मैच में बारिश तबाही जब ऑस्ट्रेलिया (afghanistan vs australia) ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट का झटका सहते हुए 109 रन बना लिए थे। ठीक है ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में 59 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 19 रन बना लिए थे। भारतीय समय के अनुसार बारिश करीब 7:30 बजे आई थी लेकिन कुछ देर बाद ही बारिश रुक गई थी। लेकिन अगले डेढ़ घंटे के बाद भी ग्राउंड स्टाफ मैदान को दोबारा खेल शुरू करने के लिए तैयार नहीं कर पाया। 

WPL Points Table: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह से हराया

अफगानिस्तान को हुआ घाटा (champions trophy 2025)

इस मैच के ड्रॉ होने पर अफगानिस्तान (afghanistan in semifinal) को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्रॉ रहने पर उसे एक अंक मिला है, जिससे उसके कुल तीन अंक हुए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अब कुल चार अंकों के साथ ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच गया है। 

Assistant Professor Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, लाखों में सैलरी

अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल (icc champions trophy)

ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान का सेमीफाइनल (champions trophy) में पहुंचना मुश्किल है। अफगानी टीम अब तभी सेमीफाइनल में पहुंचेगी जब इंग्लैंड शनिवार यानी 1 मार्च को साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराएगा। इसके बाद अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के 3-3 अंक होंगे और नेट रन रेट के आधार पर सेमी फाइनलिस्ट का फैसला किया जाएगा। साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट + 2.140 है। ऐसे में अफगानी टीम लगभग बाहर है जिसका नेट रन रेट -0.990।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *