Haridwar: अस्थाई महाविद्यालय ने BJP के सर्व शिक्षा अभियान की उड़ाई धज्जियां
Haridwar: हरिद्वार में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के स्थाई (haridwar news) निर्माण की मांग तेज होती जा रही है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद ने बिना समय गवाएं बैठक की। लगातार प्रयास किए जाने के बाद भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। इसके बाद मनोज निषाद ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है।
महाविद्यालय के लिए निकलेगी पैदल मार्च (haridwar)
राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के स्थाई निर्माण की मांग को लेकर पैदल मार्च निकालने का फैसला लिया गया है। महाविद्यालय से नगर आयुक्त कार्यालय और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकाली जाएगी। छात्र-छात्राओं का निर्णय है की होली के बाद पैदल मार्च निकल जाएगी।
पैदल मार्च में महाविद्यालय प्रशासन हो सकता है साथ
पैदल मार्च के दौरान महाविद्यालय प्रशासन को साथ चलने के लिए भी निवेदन किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह केवल छात्र-छात्राओं की समस्या नहीं है बल्कि पूरे स्टाफ की समस्या भी है।
लंबे वर्षों से अस्थाई संचालन हो रहा है (haridwar degree college)
छात्र-छात्राओं का कहना है कि लंबे समय से महाविद्यालय का अस्थाई संचालन हो रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि महाविद्यालय में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। छात्र अजय अवधेश ने बयान दिया है कि 2021 से अस्थाई संचालन किया जा रहा है।
टीनशेड के छोटे कमरों में हो रही पढ़ाई
एक टीनशेड और दो छोटे कमरों में विज्ञान (haridwar news today) विषय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। विज्ञान विषय में प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। लेकिन, महाविद्यालय में विज्ञान विषय से संबंधित लैब की व्यवस्था नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने दिया बड़ा बयान (Haridwar News)
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद ने कहा कि नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं मिलेंगे। ऐसा होने पर वही धरना दिया जाएगा।
बीजेपी के सर्व शिक्षा अभियान की उड़ रही धज्जियां (BJP Uttarakhand)
भारतीय जनता पार्टी के सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां हरिद्वार में उड़ रही है। हरिद्वार के राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं बुरी अवस्था में पढ़ रहे हैं। छात्र-छात्राओं के अनुसार महाविद्यालय में विज्ञान के बच्चों को टीनशेड के कमरों में पढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं विज्ञान के बच्चों के लिए लैब तक मौजूद नहीं है।
स्वच्छ भारत मिशन का अपमान
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया था। जिसमें देश के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त बनाने का प्रण लिया गया था। हरिद्वार शहर होने के बावजूद भी इस मिशन में खरा नहीं उतर पा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के राजकीय महाविद्यालय में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में शहर की सरकार और समस्त विभाग को सतर्कता से इस विषय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।