Haridwar News: नशे में धुत एक युवती ने हाईवे पर किया ऐसा काम, पढ़े खबर
Haridwar News: नशे में धुत एक युवती ने शुक्रवार रात को हर की पौड़ी के सामने हाईवे पर जमकर हुड़दंग मचाया। युवती तेज रफ्तार वाहनों के सामने आकर उन्हें रोकते रही। कई बार अचानक वाहनों के सामने आने से वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। एक ऑटो का तो शीशा टूट गया और अन्य राहगीर चोटिल होने से बचें।
ट्रैफिक पुलिस के साथ भी की वही हरकत (Haridwar Women Viral Video)
महिला ने यातायात पुलिस के एक जवान को रोक लिया और उसकी स्कूटी पर बैठकर चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिव-इन पार्टनर से झगड़ा होने के कारण युवती ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंची थी और नशे में उसने काफी देर तक हाइवे पर हंगामा किया।
Rishikesh Crime: चप्पल और CCTV फुटेज से हुआ हत्या का खुलासा
वाहन को रोक कर करने लगी अभद्रता (Haridwar News)
हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे (Haridwar Latest News) पर एक युवती नशे में धुत होकर उत्पाद मचाने लगी। सड़क पर मौजूद दो पहिया वाहनों को जबरन रोक कर अभद्रता करने लगी। ऐसा होने पर तमाशा देखने वालो की भीड़ सड़क पर लग गई। हद तो तब हो गई जब युवती यातायात पुलिस के कांस्टेबल को रोक कर उसके दो पहिया वाहन पर सवार हो गई।
Tehri Accident News: स्कूटी खाई में गिरने से हुई महिला की दर्दनाक मौत
कांस्टेबल ने छुड़ाया अपना पीछा
कांस्टेबल ने युवती से अपना पीछा छुड़ाया। इस पूरे घटनाक्रम कई वीडियो (Haridwar Women Viral Video) भी वायरल हुए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक महिला लिफ्ट लेकर जा चुकी थी। बाद में पता चला कि महिला तलाकशुदा है और ऋषिकेश तपोवन में स्थित एक होटल में काम कर रहे एक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती है।