ऋषिकेशधार्मिक

Chardham Yatra: प्लास्टिक फ्री चारधाम, खाली बोतल के बदले मिलेगा पैसा

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को इस बार प्लास्टिक फ्री करने पर फोकस दिया गया है। इसके लिए शहरी विकास विभाग, पंचायती राज विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने-अपने स्तर पर काम कर रहा है। प्लास्टिक कंपैक्टर और बेलर लगाए जा रही है। जिससे प्लास्टिक कूड़े को आसानी से निस्तारित किया जा सकें। बोतलों (Chardham Yatra) को फेंकने की जगह दुकानदारों को वापस करने की व्यवस्था भी की गई है। 

खाली बोतल देकर कमाओ पैसे (Chardham Yatra)

खाली बोतलों को फेंकने की जगह दुकानदारों को वापस करने की व्यवस्था भी की गई है। इन बोतलों पर क्यूआर कोड लगा हुआ है जिसकी वजह से इन बोतलों के बदले ग्राहकों को प्रति बोतल ₹10 वापस किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में हर साल चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। वह अपने साथ अंधाधुन प्लास्टिक (Chardham Yatra Latest News) का कचरा भी साथ लाते हैं। 

CM Dhami: करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट में हुई धांधली, प्रशासन ने कसा शिकंजा

कचरे का सही ढंग से होगा निस्तारण 

कचरे को सही तरह से कैसे निस्तारित (Chardham Yatra Plastic Free) किया जाए इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर शासन की तरफ से हर धाम में प्लास्टिक कंपैक्टर और बेलर लगाने का फैसला किया गया है। यह प्लास्टिक की बोतलों और सिंगल यूज प्लास्टिक को कंप्रेस कर देगा। इस प्लास्टिक को रीसायकल कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Haridwar News: जूते पकड़ने के चक्कर में नहर में कूदा व्यक्ति, तलाश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *