Dengue in Dehradun: शुरू हुआ डेंगू का आतंक! रखें सावधानी
Dengue in Dehradun: देहरादून में डेंगू की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को जिले में डेंगू के चार नए मरीज सामने आए हैं। 164 सैंपल जांच के लिए भेज भी गए हैं। जिले में कुल 6612 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 94 में डेंगू की कुश्ती हुई है। फिलहाल जिले में 10 एक्टिव केस हैं। जिनमें से आठ को इंद्रेश अस्पताल, एक को एच आई एच टी जोली ग्रांट और एक मरीज को हम आइसोलेशन में भेजा गया है।
शहर में शुरू हुआ सर्वे (Dengue in Dehradun)
डेंगू (dengue cases in dehradun) पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर घर-घर सर्वे अभियान करना भी तेज कर दिया है। बुधवार को आशा और डेंगू वालंटियर ने कुल 8,036 घरों का सर्वे किया। इनमें से 54 घरों में डेंगू के लारवा मिला है। 71,016 पानी से भर कंटेनरों की जांच भी की गई जिनमें से 59 में लारवा मिला। टीम ने इन्हें नष्ट कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वह अपने आसपास पानी न जमा होने दे और साफ सफाई का ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें: Covid-19 India: देश में कोरोना से हो रही मौतें! जानिए आगे क्या होगा
डेंगू के लक्षण
मानसून के मौसम में मच्छरों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। जिस वजह से लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको (dengue symptoms) तेज बुखार, सर दर्द, मतली, उल्टियां आंखों के पीछे दर्द जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। सही समय पर देखभाल और इलाज से डेंगू को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को गंगा किनारे दी श्रद्धांजलि
डेंगू से ऐसे बचें (Dengue Precautions)
डेंगू के मच्छर अपने एंड फिर पानी में देते हैं। फूलों के गमले, बाल्टी और पक्षियों के पानी पीने के स्थान और छोड़ी गई वस्तुओं जैसे बन को खाली करें। उन्हें धक दे या उन पर कीटनाशक का छिड़काव करें। मच्छरों के काटने (how to save children from dengue) से बचने के लिए भी सावधानी बरते। त्वचा के खुले हिस्सों को ढके। लंबी बाजू के कपड़े पहने। सुबह और शाम के समय मच्छर सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं। घर पर मच्छरदानी और खिड़कियों पर जाली लगाकर मच्छरों को दूर रखा जा सकता है।