देहरादून

Dehradun News: कर्ज चुकाने के लिए युवकों ने की दूसरे की दुकान में चोरी

Dehradun News: देहरादून पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों को कब्जे में लेकर उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया है। आखिर आरोपियों ने चोरी क्यों कि इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे?

आरोपियों ने इसलिए की चोरी (Dehradun News)

16 जून को मोथरोवाला (dehradun latest news) निवासी युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोथरोवाला स्थित ज्वेलर्स की दुकान में आकर गहने खरीदने के बहाने गहने दिखाने को कहा और कुछ देर बाद ही मौका पाकर चार जोड़ी कानों के टॉप्स चुरा कर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर आज नैनीताल हाईकोर्ट देगा बड़ा फैसला

CCTV फुटेज खंगाले गए

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो आरोपी नितिन और निहाल राणा को घटना में चोरी की गई ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: वन विभाग पर उठी उंगली! ₹10 का पौधा ₹100 में खरीदा

आरोपियों ने कुबूला अपना जुल्म (Dehradun Robbery News)

आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुल्म कबूल कर दिया। थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी संजीत सिंह ने बताया है कि दोनों आरोपी दोस्त है और नितिन ने एक व्यक्ति से लगभग ₹60,000 का कर्ज लिया था। उसने जिससे कर्ज लिया था वह पैसे वापस करने के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहा था।

निहाल भी बेरोजगार था जिस पर दोनों आरोपी ने सुनार की दुकान में चोरी करने की योजना बनाई और योजना के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित की दुकान को चिन्हित (robbery at jewellery shop) किया जो बाजार से हटकर किनारे पर थी। योजना के अनुसार पीड़ित की दुकान पर गए। निहाल घटना को अंजाम देने के लिए पीड़ित की दुकान के अंदर गया और नितिन अपनी बाइक के साथ बाहर रख कर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगा। दोनों आरोपी चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *