नैनीताल

Nainital News: थप्पड़ पड़ने पर युवक ने खाया जहर! पुलिस पर उठे सवाल

Nainital News: कोटाबाग में भाजपा नेता विशाल नगरकोटी के पुत्र कमल ने जहर खाकर जान दे दी है। मामला बेहद गंभीर है क्योंकि परिजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस चौकी के एक सिपाही की पिटाई से परेशान होकर उसने यह जानलेवा कदम उठा लिया। लेकिन कालाढूंगी पुलिस ने परिजनों द्वारा बोली गई बात से साफ इनकार किया है।

थप्पड़ पड़ने पर युवक ने की आत्महत्या (Nainital News)

सयात गांव के रहने वाले भाजपा के जिला कार्यकारी सदस्य विशन नगरकोटी मंडल महामंत्री और बीडीसी सदस्य रहे हैं। शुक्रवार दोपहर उनका पुत्र कमल उम्र 31 बाइक से जा रहा था। उसे दौरान चौकी के एक सिपाही ने उसे रोक लिया। चेकिंग के दौरान सिपाही ने उसे थप्पड़ मारा और अभद्रता की। यह बात कमल ने दिल पर ले ली। उसने कोटाबाग के बाजार में ही जहर खा लिया।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: धर्मनगरी में चल रहा सेक्स रैकेट! हुए बड़े खुलासे

बाजार में ही खा लिया जहर

कमल के जहर खाने की जानकारी मिलने के बाद उसे बेस अस्पताल ले जाया गया वहां से सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर किया गया। रात करीब 10:00 बजे वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

अपनी मां को बताई थी सारी बात (Nainital Crime News)

कमल ने सारी बात अपनी मां को फोन करके बता दी थी। मृतक के पिता ने कहा कि दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कमल पिता के साथ ही ठेकेदारी का काम करता था और 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसका बड़ा भाई आर्मी में है।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: बिहार की संस्था ने युवाओं को बनाया ठगी का निशाना

कालाढूंगी थाना अध्यक्ष ने क्या कहा?

इस मामले में कालाढूंगी के थाना अध्यक्ष विजय मेहता का कहना है युवक के जहर खाने की जानकारी मिली है। उसके नशेड़ी होने का भी पता चला है। पुलिस कांस्टेबल की ओर से मारपीट जैसी कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *