देहरादून

Uttarakhand Politics: पंचायत चुनाव में दिख रहा युवाओं का बोलबाला

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव युवाओं के लिए राजनीति का मैदान बन गया है। प्रधान, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर बुजुर्गों को देखने की परंपरा को इस बार युवाओं ने बदल दिया है। युवाओं ने गांव (uttarakhand news latest) के क्षेत्र में नई सोच के साथ विकास करने के सपने हैं।

राजनीति में युवाओं का बोलबाला (uttarakhand politics)

देहरादून डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा भी क्षेत्र पंचायत रौंदेली से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में उतरे हैं। सिद्धार्थ ने कहा है कि शहर में राजनीतिक बारीकियां सीखने के बाद वह अपने गांव व क्षेत्र में काम करके अपने लोगों के बीच आए हैं। इसी तरह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रेमचंद नौटियाल भी क्षेत्र पंचायत (uttarakhand panchayat chunav) मशक से बतौर बीडीएस दावेदार है।

uttarakhand politics

यह भी पढ़ें: Nainital Highcourt: मतदाता सूची में बाहरी लोगों के नाम, कोर्ट ने लगाई फटकार

मौका मिलने पर करेंगे विकास

युवा प्रत्याशियों का चुनाव लड़ने का केवल एक ही मकसद है कि हमें नेता नहीं बनना बल्कि अपने क्षेत्र में विकास का अलग आयाम स्थापित करना है। सभी का कहना है कि निश्चित तौर पर क्षेत्र में कई नए काम किये जा सकते हैं। सभी युवा अपने गांव में अस्पताल, बारात घर, शमशान घाट, बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन, खेल का मैदान, पार्क और कॉलेज (uttarakhand panchayat chunav) बनवाना चाहते हैं। बुजुर्गों को अब चुनाव लड़ने की कोई जरूरत नहीं है हम उनका प्रतिनिधित्व करेंगे और उनकी देखभाल करेंगे। ऐसा चुनाव में खड़े हुए युवाओं का कहना है। इसके अलावा सभी ने यह भी कहा कि हम सरकारी योजनाओं को दूरस्थ गांव तक पहुचाएंगे।

यह भी पढ़ें: Pithoragarh News: पोस्ट ऑफिस में डाक इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

Panchayat Chunav: नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य के 12 जिलों में मानसून सीजन के दौरान हो रहे पंचायत चुनाव अगस्त के बाद करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई की। साथ ही इस याचिका को निस्तारित भी कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा है कि चुनाव कराने की सरकारी मशीनरी की तैयारी पूरी है और पर्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *