Budget में किसानों के लिए नई योजना जारी, अब धनवान बनेंगे उत्तराखंड के किसान
Budget: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवां बजट (budget 2025) पेश किया। यह बजट किसानों के लिए सौगात लेकर आया है। किसानों की आय दुगना करने के दृष्टिगत चल रहे प्रयासों की कड़ी में किसान क्रेडिट कार्ड में ऋण सीमा बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। ऐसा होने पर देश और उत्तराखंड के 7.07 लाख लघु और सीमांत किसानों को बड़ी सौगात मिली है। अब किसान क्रॉप व टर्म लोन (Farmers Schemes in Budget 2025) की राशि में बढ़ोतरी होने पर फसल प्रबंधन अच्छे से कर पाएंगे।

उत्तराखंड के दो जिले में है कृषि व्यवस्था
उत्तराखंड (uttarakhand news) के 13 जिलों में से 9 जिले पूर्ण रूप से पर्वतीय है, इनमें से दो जिलों का पर्वतीय और मैदानी भूगोल हैं। इसके अलावा दो जिले मैदानी स्वरूप के हैं। इस दृष्टिकोण से आज बजट में आए बदलाव से इन जिलों में किसानों को बेहद खुशी महसूस हुई होगी।
यह भी पढ़ें: Budget Session Live: वक्फ संशोधन विधेयक पर आज होगा बड़ा फैसला
शुरू की गई की गई केसीसी योजना
किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज, खाद खरीदने, परिवहन और अन्य कार्यों में धन की कमी ना आए, इसके लिए केसीसी योजना लघु और सीमांत किसानों के लिए शुरू की गई है। राज्य के सभी जिलों में 6 लाख से ज्यादा किसानों ने साल 2023-24 में 6 लाख से ज्यादा किसानों ने क्रॉप लोन लिया था। इसके अलावा 3.31 लाख ने टर्म लोन विभिन्न बैंकों से लिया। अब यह संख्या में बढ़ोतरी भी आ सकती है।