Dehradun News: छोटी सी बात पर हुआ विवाद, हाथापाई और पथराव में बदला
Dehradun News: बंजारावाला के मोनाल एंक्लेव के पास एक गाड़ी नाली में फंस गई। इसके बाद जाम लग गया। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन चालक ने गाड़ी को साइड करने की बात कही तो कहा सुनी हो गई। बाद में दोनों के बीच जमकर हाथापाई के बाद पथराव भी हुआ। पुलिस (Dehradun News) ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
छोटी सी बात पर हुई कहा सुनी और पथराव
बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मामला पथराव तक पहुंच गया। इसमें दोनों पक्षों के कुल 5 लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुल्लावाला का एक परिवार भानुवाला में एक शादी समारोह में आया था। करीब दोपहर 2:30 बजे बंजारावाला में मोनाल एंक्लेव के पास से गुजरते समय उनकी कार का टायर नाली में फंस गया। इसके बाद मौके पर जाम लग गया। जाम में फंसे कुछ लोगों की कर चालक से कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते हैं दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई और इस दौरान वहां भीड़ एकत्रित हो गई।
Uttarakhand Fire: जल रहे जंगल,112 वनाग्नि की घटनाएं, वन विभाग फेल
भीड़ में शुरू करी मारपीट (Dehradun Latest News)
आरोप है की भीड़ ने जिन लोगों की कार नाली में फंसी थी उनकी पिटाई कर दी। साथ ही पथराव करके दो कारें तोड़ दी। सूचना मिलने के बाद पटेल नगर कोतवाली से बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने भीड़ को समझा कर स्थिति को संभाला। इसके बाद फंसी हुई गाड़ी को निकलवाकर यातायात सुचारु किया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Rishikesh: कुल देवता मंदिर के पास शराब का ठेका खोलने को तैयार सरकार