Dehradun STF: शहर में बिक रही नकली दवाइयां! जिंदगी के साथ खिलवाड़
Dehradun STF: एसटीएफ टीम ने नकली दवाइयां और फर्जी आउटर बॉक्स समेत लेवल छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले एसटीएफ की टीम ने गैंग सरगना और अन्य एक व्यक्ति को नकली दवाइयां बनाने और बेचने के संबंध में गिरफ्तार किया था। इसके बाद फिर एसटीएफ की टीम में यह कार्रवाई की है।
राजधानी में बिक रही नकली दवाइयां (Dehradun STF)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नकली दवाइयां बनाने और बेचने के संबंध में एसटीएफ ने 1 जून और 27 जून को दो आरोपी संतोष कुमार और नवीन बंसल को गिरफ्तार किया था। 1 जून को प्रतिष्ठित दवाई कंपनी के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल और QR कोड भारी मात्रा में पकड़े गए थे। साथ ही आरोपी संतोष कुमार (fake medicines sold in dehradun) को भी गिरफ्तार किया गया था। अब प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आदित्य काला निवासी शुक्लापुर अंबीवाला को प्रेमनगर स्थित प्रिंटिंग प्रेस से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: Yamunotri Highway: तीसरे दिन भी हाईवे बंद! सैकड़ो श्रद्धालु फंसे
राजस्थान निवासी युवक गिरफ्तार
एसटीएफ टीम द्वारा थाना सेलाकुई देहरादून (dehradun latest news) पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने 27 जून को गैंग के सरगना आरोपी नवीन बंसल को आशियाना गार्डन भिवाड़ी राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारीयों का वेतन रोका
प्रेमनगर में थी प्रिंटिंग प्रेस (Dehradun Crime News)
पूछताछ के दौरान बताया था कि वह दवाइयां के नकली आउटर बॉक्स, लेबल और शराब के लेवल आदि को प्रिंटिंग प्रेस प्रेम नगर देहरादून में प्रिंट करवाता था। अन्य जानकारी एसएसपी एसटीएफ नवीन भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने नकली आउटर बॉक्स, और शराब के लेबल प्रिंट करने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आदित्य काला निवासी शुक्लापुर अंबीवाला को प्रेमनगर स्थित प्रिंटिंग प्रेस से गिरफ्तार किया। फिलहाल एसटीएफ टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।