हरिद्वार

Haridwar Rape Case: गैंगरेप-मर्डर कांड में पीड़िता की मां से हुई सहायता राशि में ठगी

Haridwar Rape Case: बहादराबाद थाना (bahadarabad) क्षेत्र में पिछले साल जून महीने में सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड चर्चा में आया था। इस पूरे प्रकरण में पीड़िता की मां को सरकार की तरफ से सहायता के तौर पर पैसे देने का फैसला किया गया था। लेकिन, अब सहायता के तौर पर मिली रकम से 3.20 लख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। 

भीम आर्मी के नेता ने ठगे पैसे (Haridwar Rape Case)

भीम आर्मी के नेता ने आरोपियों को सजा करने के नाम पर बहलाकर पीड़िता की मां के खाते से रकम निकलवा ली। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर बहादराबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: अपने नेताओं की जुबान पर लगाम लगाएगी बीजेपी

जून में हुआ था रेप और हत्याकांड का मामला

पुलिस के मुताबिक 24 जून को एक किशोरी (gang rape and murder case) की हत्या कर दी गई थी। इससे पहले किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया था। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात कर सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लेकिन फिर भी एक युवती सहित दो आरोपी फरार थे। इस मामले की पर भी भीम आर्मी का नेता कर रहा था। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर नेता पैसे हड़पने का आरोप लगाया। 

महिला ने लगाया भीम आर्मी के नेता पर आरोप (haridwar crime news)

महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या के बाद सरकार की तरफ से उसे करीब 8 लाख 11 हजार की सहायता राशि मिली थी। रकम मिलने के बाद गांव के कुछ लोगों की नजर पैसों पर टिक गई और हड़पने की मंशा रखने लगे थे। आप है कि नीरज निवासी बहादुरपुर ने विश्वास में लेकर पीड़िता की मां को बैंक ऑफ़ बड़ोदा ले जाकर दो किस्तों में उससे 3 लाख 20 हजार रुपए निकलवा कर ले लिए।  

यह भी पढ़ें: International Yoga Festival: ऋषिकेश में बहेगी योग की गंगा, इस दिन होगा शुरू

भीम आर्मी (Bheem Army) के नेता ने झांसा दिया कि वह उनकी बेटी के कातिलों को सजा दिलवाएगा। पीड़िता की मां ने झांसी में आकर रुपए दे दिए थे। लेकिन बाद में पता चला कि नीरज ने धोखाधड़ी कर रुपए ठग लिए हैं। पैसे वापस मांगने पर उसने डरते हुए धमकी दी। थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी भीम आर्मी का नेता बताया जा रहा है और उसकी तलाश जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *