हरिद्वार

Haridwar News: चार साल बाद दर्ज हुआ दुकान में हुई चोरी का मामला

Haridwar News: कनखल थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कनखल में 4 साल पहले एक दुकान में चोरी हुई थी जिस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अब जाकर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आर्य नगर ज्वालापुर निवासी विजयपाल सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीठ बाजार जगजीतपुर में उनकी विजय क्लॉथ हाउस के नाम से दुकान है।

क्या है पूरा मामला? (Haridwar News Latest)

दरअसल, आर्य नगर ज्वालापुर (Haridwar News) निवासी विजयपाल सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया है की पीठ बाजार जगजीतपुर में उनकी विजय क्लॉथ हाउस के नाम से दुकान है। फरवरी 2021 में वह 4 दिन के लिए कहीं बाहर गए थे जब लौट कर आए तो दुकान खुली मिली। देखा तो पता चला की दुकान की दीवार टूटी हुई थी और वहां रखा कपड़ा और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे।

यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi Arrested: सोनम ने बताई अपने पति को मारने की वजह

इन लोगों पर लगे चोरी के आरोप

उन्होंने आरोप लगाया था कि गुड्डी, आयुष, किरण पाल, आशु और सोनू निवासीगढ़ पीठ बाजार जगजीतपुर ने दीवार तोड़कर दुकान में चोरी की थी। यह भी बताया कि उनकी दुकान को लेकर पहले से ही सिविल कोर्ट में एक मामला विचाराधीन है जिससे उक्त रंजिश रखते हैं। थाना अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Covid-19 India: देश में कोरोना से हो रही मौतें! जानिए आगे क्या होगा

मंदिर में हुई चोरी (Haridwar News Today)

हरिद्वार (Haridwar Latest News) के झबरेड़ा में इस साल मंदिर में चोरी की चार घटनाएं हुई थी। लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मंदिर में हुई चोरी की चारों घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। दोनों आरोपी बिजनौर के थे और हरियाणा में काम करते थे। मंगलोर में भी गायत्री कॉलोनी स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर में 1 साल के अंदर चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी है। रुड़की और भगवानपुर में भी कई मंदिरों को निशाना बना चुके हैं। चोर अब मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। पुलिस भी अपना काम करते हुए चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *