Haridwar Spa Center: स्पा सेंटरों पर पुलिस का शिकंजा, दो सेंटर किया सील
Haridwar Spa Center: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर छापे (Haridwar Spa Center Raid) मारे। अनियमितता मिलने पर बहादराबाद में दोस्त पास केंद्र को पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस एक्ट में कई संचालकों का चलन भी काटा गया है। सभी संचालकों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर संचालकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया है।
इन जगहों के पास सेंटर पर मारा छापा (Haridwar News)
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल (haridwar police) की ओर से शुक्रवार देर रात बैठक हुई थी। इस दौरान सभी थाना प्रभारी को स्पा सेंटर की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे। अगले एक दिन बाद रविवार को रानीपुर, बहादराबाद, सिडकुल और श्यामपुर क्षेत्र में स्पा सेंटर पर छापा मारा गया।
Chamoli: श्रमिकों की दास्तां सुन दहल जाएगा दिल, देवदूत बनकर आई सेना
दस्तावेजों की हुई गहन जांच (Haridwar Spa Center)
बहादराबाद में सीओ को ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने एक टीम के साथ मिलकर दस्तावेजों की गहन जांच की। किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर तो सपा सेंटरों को तुरंत आदेश देकर अगले आदेश तक सील कर दिया गया। एक अन्य स्पा सेंटर का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान भी किया गया।
Haridwar News: मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले को पुलिस ने पैर में मारी गोली
श्यामपुर में संचालकों को दी हिदायत (Spa Center Raid)
श्यामपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने स्पा सेंटर में छापा मारा। इसके अलावा रानीपुर और सिडकुल क्षेत्र में भी छापे मारते हुए सपा संचालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।