Kawar Mela 2025: सास को पालकी पर बिठाकर हरिद्वार लाई बहू
Kawar Mela 2025: राज्य में कावड़ मेले की तैयारी अभी भी चल रही है। 11 जुलाई से कावड़ मेला शुरू होने वाला है और उससे पहले ही कावड़िया हरिद्वार पहुंच रहे है और गंगाजल लेकर वापस जाने भी लग गए हैं। हर साल कोई ना कोई विशेष तरह की कावड़ देखने को जरूर मिलती है। जहां एक तरफ अखिलेश यादव के प्रशंसक कावड़ पर अखिलेश यादव की फोटो छाप कर आए थे। अब एक बार फिर से विशेष कावड़ देखने को मिली। दरअसल, उत्तर प्रदेश से एक महिला अपने बच्चों के साथ अपनी सास को कावड़ पर बिठाकर हरिद्वार लाई है। बहू, कावड़ पर बैठी सास और नाती-पोतों की तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
सास को कावड़ यात्रा करा रही बहू (Kawar Mela 2025)
आज तक आपने कावड़ में श्रवण कुमार तो खूब देखे होंगे जो अपने माता-पिता को अपने कंधों पर बिठाकर कावड़ यात्रा करते हुए नजर आते हैं। लेकिन हम आपको आज तस्वीर दिखाएंगे जो उत्तर प्रदेश हापुड़ की एक महिला की है। यह महिला सभी शादीशुदा युक्त के लिए एक मिसाल है क्योंकि यह अपने बच्चों के साथ अपनी सास को भी कावड़ यात्रा करा रही है।
यह भी पढ़ें: Kawar Mela: कावड़ पर लगी अखिलेश यादव की फोटो! हाथ में गुदवाया स्लोगन
पालकी पर बिठाकर लाई हरिद्वार
हरिद्वार में हर की पौड़ी से गंगाजल (haridwar news) भरकर बुजुर्ग सास को पालकी पर बैठकर हरिद्वार से हापुड़ के लिए जा रही मां-बेटी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, हापुड़ की रहने वाली आरती अपनी दो बेटियां और भतीजे के साथ अपनी सास को पालकी में बिठाकर कावड़ यात्रा कर रही है।
क्या बोली बहु? (kawar yatra 2025)
मीडिया से बातचीत करते हुए आरती ने बताया की ” भगवान भोले ही हैं जो किसी भी व्यक्ति की बुद्धि को सही या गलत दिशा में ले जाते हैं। यह अच्छा है जो भगवान ने उनको यह अच्छा काम करने की बुद्धि दी है। उन्होंने बताया कि हर कोई अपनी मां-बाप को यात्रा करता है लेकिन मैं समझा कि मेरी सास का मन भी कावड़ यात्रा करने का है तो अपनी बेटी और भतीजे के साथ उन्हें कावड़ गम बिठाकर हरिद्वार ले आई।
यह भी पढ़ें: Sawan 2025 Upay: पसंद की शादी का रास्ता खोलेंगे सावन के ये उपाय
खुशी से फूले नहीं समा रही सास
आरती की सास अपनी (kawar yatra 2025 news) बहू के इस मानसिकता से बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि मेरी बहू मुझे बहुत प्यार करती है। इसलिए वह मेरे को कावड़ यात्रा पर लाई है। मैंने बहु से कहा था कि यह कार्य उसे नहीं हो पाएगा लेकिन बहू ने यह कर दिखाया है और वह उनको यात्रा करा रही है।