मनोरंजन

Kesari Chapter 2 के लिए अक्षय कुमार ने ली बड़ी कीमत! सुनकर उड़ जाएंगे होश

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) सिनेमाघर में आ चुकी है। इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अक्षय कुमार इसमें शंकरण नायर का किरदार निभा रहे हैं। अक्षय को इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक माना गया है। ऐसी बात उठ रही है कि अक्षय कुमार ने केसरी 2 मूवी के लिए काफी पैसे लिए हैं। आईए जानते हैं यह बात कितनी सच और कितनी झूठ है। 

60 करोड़ रुपए से 145 करोड रुपए तक चार्ज 

फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय कुमार (akshay kumar movie fees) प्रति फिल्म 60 करोड़ रुपए से 145 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि केसरी 2 के लिए भी उन्होंने इसी रेंज में फीस ली है। हालांकि, यह फिल्म के स्केल पर निर्भर करता है। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अब सैलरी नहीं लेते बल्कि अपनी फिल्मों में प्रॉफिट शेयर लेते हैं। 

Jaat Collection: “जाट” ने तोड़े 18 फिल्मों के रिकॉर्ड, रविवार को की बंपर कमाई

फिल्म में शेयर लेते हैं Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू (kesari chapter 2 review) में कहा था कि अगर हम आज कोई फिल्म साइन करते हैं, तो हम कुछ चार्ज नहीं करते हम सिर्फ एक हिस्सा लेते हैं। अगर फिल्म चलती है तो हमें प्रॉफिट में हिस्सा मिलता है और नहीं चलती तो हमें कोई पैसा नहीं मिलता है। 

Celebrity Masterchef: जबरदस्त डिश, फिर भी हार गई निक्की!

Kesari 2 में एक्टर ने ली कितनी फीस (Kesari Chapter 2 Review)

अक्षय कुमार द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक ऐसा हो सकता है कि अक्षय कुमार (kesari chapter 2 akshay kumar review) ने केसरी 2 के लिए भी प्रॉफिट शेयरिंग का विकल्प चुना हो। अक्षय कुमार ने शायद कोई फीस नहीं होगी। हालाँकि, अक्षय कुमार ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। अपनी पिछली फिल्म में अक्षय कुमार ने लगभग 70 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। 

फिल्म ने की कितनी कमाई?

Sacnilk के मुताबिक, रिलीज से पहले ‘केसरी 2’ के लिए कुल 1.84 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस (kesari 2 box office collection) बुकिंग हुई है। ओपनिंग डे पर 4494 शोज के लिए फिल्‍म के कुल 56969 टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है। हालांकि, ब्‍लॉक सीटों को जोड़ लें तो एडवांस बुकिंग कुल 3.00 करोड़ रुपये का है। इसमें सबसे अध‍िक 44.81 लाख की एडवांस बुकिंग दिल्‍ली-एनसीआर और 32.22 लाख रुपये की बुकिंग मुंबई से हुई है। इसके अलावा पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, बिहार और यूपी में फिल्‍म को लेकर बढ़‍िया रुझान दिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *