Nainital: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सड़क पर पटक-पटक कर तोड़े Smart Meter
Nainital: कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत (Ranjit Singh Rawat) पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि रणजीत रावत ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में मीटरों को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। कांग्रेस ने इस कार्यवाही को राजनीतिक बदले की भावना बताया है।
बढ़ता जा रहा स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध
उत्तराखंड के बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विरोध हो रहा है। हाल ही में किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड ने अपने क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों का विरोध किया था। उन्होंने मीटरों को तोड़कर अपना विरोध दिखाया था। अब रामनगर में भी इस तरह की घटना सामने आई है। जहां पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटर को सड़क पर पटक कर तोड़ दिया।
Haridwar News: नशे में धुत एक युवती ने हाईवे पर किया ऐसा काम, पढ़े खबर
सड़क पर पटक-पटक कर तोड़े Smart Meter
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल की शाम को रामनगर (ramnagar news) के शिवलालपुर चुंगी क्षेत्र में सिंगल पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था। इस बात की भनक लगते ही कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच कर मीटर लगाने का विरोध शुरू कर दिया।
Rishikesh Crime: चप्पल और CCTV फुटेज से हुआ हत्या का खुलासा
चश्मदीदों ने दिया बयान (Nainital News)
स्थानीय लोगों और चश्मदीदों ने बताया कि रणजीत सिंह रावत एवं उनके समर्थकों ने मीटर लगाने की प्रक्रिया को बाधित कर कुछ स्मार्ट मीटरों को जबरन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। इस दौरान कथित रूप से मौके पर हंगामा भी हुआ। इस दौरान सभी लोग एकत्रित हो गए और माहौल खराब भी होने लगा।