संसद धक्का-मुक्की कांड: CBI जांच पर सवाल, आम जनता के लिए कब होगा ऐसा?
संसद धक्का-मुक्की कांड: संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने संविधान पर चर्चा के दौरान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर बयान दिया था। उनके इस बयान ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया। इस पूरे मामले को लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान धक्का मुक्की भी हुई। इस पूरे मामले में बीजेपी के दो सांसद छोटे हुए।
दोनों सांसदों ने राहुल गांधी पर धक्का देने के आरोप लगाए। दूसरी और कांग्रेस ने भी बीजेपी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(mallikarjun kharge) को गिराने का आरोप लगाया। इस पूरे मामले के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास फिर दर्ज कराई गई। लेकिन अब यह मामला क्राइम ब्रांच की टीम के पास भेज दिया गया है। इन सबके बीच जनता एक सवाल उठा रही है कि आखिर इतनी तेजी से आम जनता के मामलों में काम कब होगा।
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana से आयुष्मान को चुनौती!
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर (FIR against Rahul Gandhi)
संसद धक्का-मुक्की कांड में बीजेपी के दो सांसदों के चोटिल होने को लेकर पार्टी की शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi FIR) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। अब इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। कांग्रेस द्वारा दर्ज शिकायत की जांच भी क्राइम ब्रांच की टीम ही करेगी। राहुल गांधी पर गंभीरता से चोट पहुंचाने से लेकर आपराधिक बल प्रयोग करने और धमकी देने की धाराएं भी लगी है।
क्राइम ब्रांच को सौंपा गया कैस (CBI Investigation)
बीजेपी-कांग्रेस (BJP vs Congress) के बीच हुए इस धक्का मुक्की कांड को लेकर दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम संजय कुमार सेन ने कहा कि, एसीपी रमेश लांबा के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच के लिए गठित की गई है। क्राइम ब्रांच को शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे कैसे से जुड़े सारे दस्तावेज ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
कांग्रेस ने भी दर्ज करी शिकायत
धक्का मुक्की से जुड़े मामले में कांग्रेस प्रतिमंडल ने भी बीजेपी के सांसदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जमीन पर धक्का दिया जिसकी वजह से उनके घुटने और पैर में चोट आई है। इस केस की जांच के लिए भी क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।