Pithoragarh Crime: डबल मर्डर केस से दहला पिथौरागढ़
Pithoragarh Crime: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, झूलाघाट में भारतीय सीमा से लगे नेपाल के अछाम में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती और उसकी सहेली की पत्थरों (Pithoragarh Crime) से कुचलकर हत्या कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढकारी गांव पालिका की वार्ड नंबर आठ निवासी दोनों युवतीयों का वार्ड नंबर 3 निवासी दीपेश और राजेश के साथ कई महीनो से मोबाइल फोन पर संपर्क था।
बकरियां चराने गई थी दोनों युवतीयों (Pithoragarh Double Murder)
दोनों युवती बकरियां चराया (pithoragarh two girls murder) करती थी। दोनों को राजेश और दीपेश ने फोन पर संपर्क कर पहली बार मिलने जंगल में बुलाया। जंगल में दोनों ने युवतीयों से प्रेम का प्रस्ताव रखा। लेकिन, राजेश के प्रेम प्रस्ताव को एक युवती ने अस्वीकार कर लिया। इसके विपरीत दूसरी युक्ति ने दीपेश के प्रस्ताव को स्वीकार कर दिया।
पत्थरों से कुचलकर करी हत्या (Pithoragarh murder case)
जब दीपेश के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया, तब दीपेश भड़क गया और हत्यारा बन गया। दीपेश ने मौके पर ही युवती पर बड़े-बड़े पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी घटना को दूसरी सहेली ने अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा। उसने दीपेश को इस घटना के बारे में गांव वालों को बताने की धमकी दी। इस धमकी को सुनकर दीपेश ने गुस्से में दूसरी युवती की भी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: Crime Patrol: एक्टर्स नहीं करते मेकअप, 22 राज्यों की शूटिंग! जानिए सच्चाई
जेल में दोनों खूनी
परिजनों ने इस घटना की सूचना नेपाल प्रहरी को दी। इसके बाद से सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गए। घटना कौ जाम देने के बाद दीपेश और राजेश फरार हो गए थे। लेकिन, अछाम के जिला प्रहरी प्रवक्ता के अनुसार काफी खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को पड़कर जेल में डाल दिया गया है।