Rishikesh: मालाकुंठी के पास एक युवक गंगा में संदिग्ध परिस्थिति में डूबा
Rishikesh: ऋषिकेश में एक अजीब घटना घटित हुई है। दरअसल, ऋषिकेश के मालाकुंठी के पास एक युवक गंगा में संदिग्ध परिस्थिति में डूब गया। सूचना मिलने पर लक्ष्मण झूला पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन अभी तक युवक (Rishikesh) का पता नहीं चल पाया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में डूबा व्यक्ति
मालाकुंठी पुल के पास एक रिसॉर्ट में बृहस्पतिवार शाम संदीप नवानी उम्र 31 पुत्र राकेश नवानी निवासी रामबाग कॉलोनी गली नंबर 2, डोईवाला रुकने के लिए आया था। लेकिन, अनहोनी के चलते वह संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूब (man drowned in rishikesh) गया। इस घटना की जानकारी रिसोर्ट के ओनर ने थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को दी।
Uttarakhand Corruption: केवल 4,000₹ की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया व्यक्ति
गंगा किनारे मिला बैग (Rishikesh News)
थानाध्यक्ष संतोष पथवाल के द्वारा दी की जानकारी के अनुसार गंगा किनारे एक बैग बरामद हुआ है। जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान का विभागीय कार्ड मिला है। कार्ड में जूनियर अस्सिटेंट पदनाम अंकित है। इसके अलावा बैग में वाहन की आरसी और एटीएम कार्ड भी मिला है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Rishikesh: ऋषिकेश की सौंग नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों (Rishikesh) ने जागरूक होते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने अवैध खनन (illegal mining in song rive) पर रोक लगाने की मांग की है।
Rishikesh: सड़क हादसे में हरिपुर कलां निवासी हुआ गंभीर रूप से घायल
सोमवार को क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों (Rishikesh News) ने तहसील पहुंचकर एसडीएम अपर्णा ढोंडियाल को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि सौंग नदी (illegal mining uttarakhand) में खनन विभाग ने ठेकेदारों को पट्टे आवंटित किए थे। जिनके लिए खनन करने के लिए पिलरबंदी भी की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि खनन विभाग ने ठेकेदारों को पट्टे आवंटित किए थे। लेकिन, ठेकेदारों ने पिलर उखाड़ कर उसके बाहर अवैध खनन किया है। जिस वजह से नदी से होकर जाने वाला पानी सिंचाई के लिए नहीं मिल पा रहा है।