Rishikesh Murder: युवती की मौत, घरवालों और दोस्त पर शक की सुई
Rishikesh Murder: ऋषिकेश में एक होटल के कमरे में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती एक युवक के साथ होटल में आई थी। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। बिना देरी किए पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है। यह घटना जॉली ग्रांट इलाके के एक होटल में हुई है। इस बात की जानकारी होटल के मैनेजर ने पुलिस को दी थी।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Rishikesh Murder)
ऋषिकेश एसपी देहात जया बलूनी ने बताया की जॉली ग्रांट इलाके के एक होटल में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला था। पुलिस को इस घटना की जानकारी होटल मैनेजर मनोज कुमार ने दी थी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: मंत्र बोलना नहीं आता तो विकास क्या करेंगे- पंडित कपिल जौनसारी
कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद कर लिया
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 फरवरी की रात होटल के रूम नंबर 107 में एक युवक और एक युवती (rishikesh girl murder case) ठहरे हुए थे। दोनों ने होटल में अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज जमा किए थे। सुबह दोनों होटल से चेक आउट कर चले गए थे। लेकिन, बाद में युवती दोबारा होटल लौटी और बताया कि उसका कुछ सामान कमरे में ही छूट गया है। वह सामान लेने अंदर गई और कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद कर लिया।
यह भी पढ़ें: National Games: उत्तराखंड का खेलों में स्वर्णिम प्रदर्शन, 13 गोल्ड मेडल हासिल
फंदे से लटकी मिली युवती की लाश
काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल कर्मचारियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो युवती का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिमालय जॉली ग्रांट अस्पताल (jollygrant girl murder news) की मोर्चरी में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रितिका के कुछ परिजन जॉली ग्रांट इलाके में ही रहते हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतका के पिता बेंगलुरु में है और शाम तक देहरादून पहुंच जाएंगे। पिता द्वारा शव का पोस्टमार्टम न करने का अनुरोध किया गया है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोस्त के साथ आई थी होटल
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है की मृत्यु का अपने दोस्त प्रशांत के साथ होटल में आई थी और सुबह जाते हुए दिखाई भी थी। लेकिन बाद में वह अकेले होटल में लौटती नजर आई। उसके साथ अन्य किसी व्यक्ति की होटल में एंट्री नहीं पाई गई है।
आत्महत्या का हो सकता है मामला
पुलिस प्रारंभिक जांच में घटना को आत्महत्या (Rishikesh Suicide Case) ही मानकर चल रही है। लेकिन पुलिस द्वारा कहा गया है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद ही मौत के असली वजहों के बारे में पता चलेगा। फिलहाल मृतका के दोस्त प्रशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के परिजनों द्वारा मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।
सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार हो रहा वायरस
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा था। युवती की तस्वीर भी वायरल हुई थी। जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।