Shama ने Rohit को बोला “मोटा”; BJP बोली अब क्या Rahul को क्रिकेट खिलाओगे
Shama: कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर विवादित बयान दिया है। शमा के बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है साथ ही खेल जगत में भी खलबली मच गई है। दरअसल शमा मोहम्मद ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी कहा है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। जब बात नहीं बनी तो शमा मोहम्मद ने एक और विवादित बयान दिया। उन्होंने रोहित की कप्तानी को बेसर बताया है।

सोशल मीडिया से पोस्ट किया डिलीट (Shama)
शमा मोहम्मद (Shama Mohamed On Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया (Shama) पर हंगामा मच गया है। रोहित शर्मा के दीवानों ने कांग्रेस प्रवक्ता को खरी खोटी सुनाई।
शमा मोहम्मद ने अपने बचाव में क्या कहा? (who is shama mohamed)
शमा मोहम्मद (Shama Mohamed Tweet) ने अपने बचाव में कहा कि मैं बस सामान्य तरीके से बात कही है। मैं यह समझने में सफल हूं कि लोकतंत्र में हमें बोलने का अधिकार कैसे नहीं है।
भाजपा ने लगाई कांग्रेस प्रवक्ता की क्लास
बीजेपी ने कांग्रेस प्रवक्ता की इस टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) ने कहा, “ कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, अब वह भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़ गए हैं। क्या वह उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में सफल होने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) क्या क्रिकेट खेलेंगे।”
WPL Points Table: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह से हराया
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने भी कांग्रेस को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “ रोहित शर्मा की कैप्टंसी पर वह सवाल उठा रहे हैं जो राहुल गांधी की कैप्टंसी में 90 चुनाव हारे हैं। जिनकी कैप्टन सी में उनको दिल्ली में छह बार डक मिला है। अपने कप्तान को संभालो।
रोहित शर्मा के फैंस ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma News) के फैंस ने कांग्रेस प्रवक्ता को खरी खोटी सुनाई है। एक यूजर ने लिखा, “ इस बात से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि जो भारतीय टीम और उसके कप्तान को फैंस के सपोर्ट की जरूरत है तभी पार्टी की नेता इस तरह की बॉडी शेविंग करती है।” अन्य यूज़र ने लिखा, “ आप अपने बॉस को देख लीजिए, जो राजनीति के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है और चुनाव हारने का इतिहास बना रहे हैं। रोहित शर्मा ने हमें गर्व महसूस करवाया है और आगे भी करते रहेंगे।
NEET Exam 2025: NEET परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, बदला एग्जाम पैटर्न
अपनी ही प्रवक्ता के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
शमा मोहम्मद के बयान से कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “ शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिक्कत खिड़की पर की गई टिप्पणियां, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। शमा मोहम्मद को एक से संबंधित सोशल मीडिया पोस्टर हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमाने वाले किसी पर बयान का समर्थन नहीं करती है।”