Waqf पर दिया बयान, BJP नेता अली के घर में लगी आग – कनेक्शन क्या है?
Waqf: वक्फ संशोधन अधिनियम के समर्थन में बयान देने वाले मणिपुर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अस्कर अली के घर को रविवार रात भीड़ ने आग लगा दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना थौबल जिले (Waqf) के लिलोंग इलाके में हुई है। जहां अस्कर अली के घर को निशाना बनाया गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

अली ने सोशल मीडिया पर किया था समर्थन
अस्कर अली (asker ali manipur ) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन कानून का समर्थन किया था। इसके बाद रविवार रात 9:00 बजे नाराज भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। भीड़ में पहले घर के बाहर तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। इस घटना के बाद अली ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है और अधिनियम का विरोध जताया है। मणिपुर पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है। लेकिन, अब तक किसी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई है।
Haridwar News: उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और हरिद्वार पुलिस ने ध्वस्त की मजार
मणिपुर में कई जगह हुआ कानून का विरोध (Waqf)
रविवार के दिन इंफाल (waqf protest in manipur) घाटी के कई हिस्सों में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। लिलोंग में न 102 पर 5,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया था। इरोंग चेसबा में सुबह पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोका। जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए और कानून को संविधान के मूल्यों के विरुद्ध बताया।
संविधान की मूल भावना के खिलाफ अधिनियम
भीड़ में कुछ लोगों का कहना है कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान (asker ali house burnt in manipur) की मूल भावना के खिलाफ है। यह मुस्लिम समुदाय के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
PM Modi Rameswaram: पीएम मोदी ने तमिल नेताओं को दिया करारा जवाब
क्या है वक्फ संशोधन अधिनियम का उद्देश्य? (waqf bill hindi)
संशोधन अधिनियम (waqf kanoon kya hai?) का उद्देश्य वक्फ संपत्तियां (धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए मुसलमान द्वारा स्थाई रूप से दान की गई संपत्ति) के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना है। जिसमें विरासत स्थलों की सुरक्षा और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के प्रावधान मौजूद हैं। यह संपत्ति प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़कर वक्त बोर्ड और स्थानीय अधिकारियों के बीच सामनव्य को सुव्यवस्थित करके और हिट धारकों के अधिकारों की रक्षा करके शासन में सुधार करना चाहता है।