क्राइमहरिद्वार

Haridwar निवासी युवती की यूपी में बेरहमी से हुई हत्या, सिर से की गोली आरपार

Haridwar: उत्तरप्रदेश के अमरोहा (amroha news) में औद्योगिक क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बने गेस्ट हाउस में बड़ी घटना घट गई। गेस्ट हाउस संचालक ने मंगलवार की सुबह अपनी ही प्रेमिका के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात होने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर सूचना भी दी। इसके बाद आरोपी हाथ में तमंचा लेकर सरेंडर करने चौकी भी पहुंच गया। प्रेमिका हरिद्वार (Haridwar) की रहने वाली थी और लगभग एक साल से गेस्ट हाउस में ही रह रही थी। प्रेमी को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती है। 

हरिद्वार निवासी युवती की हुई हत्या (crime news)

हरिद्वार (haridwar news) निवासी युवती का प्रेम प्रसंग बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनोरी निवासी अंकुश चौधरी के साथ बीते एक साल से चल रहा था। वह अंकुश के साथ गेस्ट हाउस में ही रह रही थी। प्रेमी अंकुश को शक था (love and murder case) कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती है। 

Haridwar News: गुंडागर्दी की हदें पार, घर में घुसकर लाठी-डंडों से लोगों को पीटा

शक के चलते हुई हत्या (haridwar girl murdered in amroha)

बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनोरी (uttar pradesh news) निवासी अंकुश चौधरी का प्रेम प्रसंग हरिद्वार के कनखल निवासी 20 वर्षीय रोश उर्फ झीलमिल प्रजापति से बीते एक साल से चल रहा था। अंकुश ने गजरौला के औद्योगिक क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस लीज पर लिया हुआ है। अंकुश अपनी प्रेमिका को कई बार गजरौला भी बुला चुका था। 

Haridwar: शर्मनाक! 60 में से केवल एक पार्षद अपने वादे पर खरी उत्तरी 

बीते एक साल से रोश गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर बने कमरे में रह रही थी। अंकुश का कमरा ग्राउंड फ्लोर पर था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती है। सोमवार की रात को दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ। 

मंगलवार की सुबह हुई घटना (uttar pradesh crime news)

मंगलवार सुबह अंकुश ने गेस्ट हाउस के कमरे में अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। सर में गोली लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। अंकुश ने खुद फोन कर उत्तर प्रदेश 112 को खुद पूरी घटना की जानकारी दी और फिर खुद ही हाथ में तमंचा लेकर औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गेस्ट हाउस के कमरे को भी सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *