क्राइमहरिद्वार

Haridwar Crime: सिपाही ने ट्रैक पर रख दी अपनी गर्दन, धड़ से अलग हुआ सिर 

Haridwar Crime: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आज बड़ा हादसा हुआ है। आरपीएफ के एक सिपाही ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन (haridwar railway station) पर संदीप परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर जान दे दी है। हुगली एक्सप्रेस के रवाना होते ही सिपाही ने अचानक ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। इसके बाद सिपाही की गर्दन धड़ से अलग हो गई। यात्रियों ने अपनी आंखों से यह नजारा देखा। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर चीख पुकार जैसा माहौल हो गया। सिपाही की पहचान अरविंद तोमर निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 

अलग हुआ धड़ और सिर (Haridwar Crime)

मौके (aridwar Crime) पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हुगली एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होते ही अरविंद ने रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। ट्रेन गुजरने के बाद उसका धड़ और सिर अलग हो गया। खौफनाक मंजर देखकर सभी लोग सहम गए।

CM Dhami ने वन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लगाई क्लास

एक महीना पहले ही हुई थी तैनाती (Haridwar Railway Station Suicide Case)

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद तोमर (Arvind Tomar Suicide Haridwar) की तैनाती एक महीने पहले ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हुई थी। अरविंद तोमर की पत्नी पहले से ही रुड़की आफ में तैनात है। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Haridwar Fire: हरिद्वार में हुआ भीषण अग्निकांड; चार जलकर राख

आत्महत्या की वजह अनसुलझी (Suicide Haridwar)

आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। अरविंद के स्वजनों सहकर्मियों और परिचितों से आत्महत्या (rpf jawan suicide haridwar) के कारणों के बारे में फ़िलहाल जानकारी ली जा रही है। आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के पिता व पत्नी को घटना की जानकारी दी है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। रेलवे पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *