नैनीताल

Haldwani Crime Latest: हाईवे किनारे मिला शव, मची सनसनी

Haldwani Crime Latest: हल्द्वानी में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने तुषार रावत मर्डर केस का खुलासा किया। और एक नया मर्डर केस सामने आ गया है। दरअसल, हल्द्वानी-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहगीरों ने हाईवे से लगे जंगल किनारे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ देखा। यह घटना एस-बैंड के आगे की बताई जा रही है। यहां सड़क किनारे में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। तत्काल रूप से पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू की है।

Rohit Negi Murder: BJP पूर्व मंडल अध्यक्ष मर्डर में आया महिला मित्र का एंगल

Haldwani-Rudrapur हाईवे किनारे मिला शव

पुलिस की प्रारंभ पड़ताल (Haldwani News) के बाद मृतक की शिनाख्त कौशल कुमार सती के रूप में हुई है। वह जज फार्म हल्द्वानी के रहने वाले थे और प्रॉपर्टी डीलर का व्यवसाय करते थे। खबर मिली है जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह अपने वाहन से मौके पर पहुंचा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Haridwar DM Suspended: SDM-DM समेत अन्य अधिकारी निलंबित

लालकुआं में भी हुआ हादसा (Haldwani Crime Latest)

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं काशीपुर रेलवे (kashipur news) मार्ग पर अवंतिका मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लालकुआं जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी के मुताबिक रात में गुजरने वाले किसी ट्रेन से यह घटना हुई होगी। आशंका लगाई जा रही है कि कोई यात्री सफर के दौरान ट्रेन से गिरने के बाद चपेट में आया होगा। मृतक के पास से किसी तरीके कोई कागजात भी नहीं मिले हैं। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *